/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का इस्कॉन मंदिर में हुआ आयोजन lucknow
गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का इस्कॉन मंदिर में हुआ आयोजन

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री राधारमण बिहारी(इस्कॉन)मंदिर लखनऊ में 14 नवंबर दिन मंगलवार को मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी के निर्देशन में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारंभ इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी जी के द्वारा गोवर्धन शिला के अभिषेक एवं पूजन अर्चना करके किया गया। जिसके बाद आये हुए सभी भक्तों ने गोवर्धन एवं भगवान को 56 प्रकार का भोग लगाया एवं क्रमानुसार अन्य सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए। गोवर्धन कथा के साथ ही भजन कीर्तन तथा नृत्य आदि हुआ।

कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद(अन्नकूट भण्डारा)के साथ हुआ। मंदिर में आए हुए भक्तों एवं विशिष्ठ अतिथियों ने गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

गोवर्धन कथा में भक्ति करुणामयी वनमाली स्वामी जी महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने 7 कोस के गोवर्धन को 7 वर्ष की उम्र में 7 दिन के लिए अपनी उंगली पर उठाया था और भगवान ने यह संदेश दिया कि इंद्र एवं सभी देवताओं की उपासना न करके भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करनी चाहिए, क्योंकि भगवान हमको हमारे पूर्व में किये गए दुष्कर्मों एवं पाप कर्मों से मुक्ति दिला सकते हैं और कोई देवी देवता हमेँ इससे मुक्ति नहीं दिला सकते और यशोदा मइया एवं नन्द बाबा ने बताया कि अगर पूजा करनी है तो गाय, ब्राम्हणों एवं गिरिराज गोवर्धन की पूजा करो।

अंत में मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी सभी लोगों से अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र एवं गीता के पाठ का स्वाध्याय करने के लिए कहा, जिससे जनमानस का कल्याण होगा। साथ ही साथ उपस्थित पत्रकारों (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

बाल दिवस पर शास्त्रीय संगीत व नृत्य उत्सव का आयोजन

लखनऊ। बाल दिवस के अवसर पर राजाजीपुरम के डा राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज में मंगलवार को शुभम विकास संस्थान की ओर से शास्त्रीय संगीत व नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इसरो के सीनियर साइटिस्ट डा प्रशांत कुमार विद्यालय संस्थापक डा डीसी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डा वीके श्रीवास्तव मौजूद थी।

कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। इस मौके पर बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। सिमरन व यशस्वी ने आरम्भ है प्रचण्ड है गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं आरोही व नाहिल ने ताल से ताल मिला गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं अक्षरा निगम ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी। वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में सीएल सिंह, नारायण श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह मौर्या, रमाकान्त मौर्या, शिवाकान्त त्रिपाठी सहित विद्यालय के छात्रांए मौजूद रहे।

*लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी*

लखनऊ । राजधानी के थाना कृष्णानगर क्षेत्र में बीती देर रात एक इंस्पेक्टर की गाेली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी फाॅरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया है।

साथ ही दावा किया है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को तलाशने में जुटी है। 

घटना का पर्दाफास के लिए पुलिस ने पांच टीमों का किया गठन 

डीसीपी दक्षिणी विनीत कुमार जायसवाल ने ने बताया कि रविवार की देर रात दीपावली के दिन करीब ढाई बजे डायल 112 को सूचना मिली कि थाना कृष्णानगर के मानस नगर स्थित कालोनी में सतीश कुमार नामक व्यक्ति की घर के बाहर गोली मार दी गई है।

सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आनन-फानन में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर देखते ही चिकित्सक ने सतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी करने पर पता चला कि सतीश कुमार प्रयागराज के चतुर्थ वाहिनी पीएसी में क्वाटर मास्टर के पद पर तैनात थे। घटना स्थल का पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा मौका मुआवयना किया गया।

साथ ही फॉरेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना का पर्दाफाश करने के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया गया है।

कार खड़ी करते ही बदमाश ने शुरू कर दी फायरिंग

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम व सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह देर रात ढाई बजे रिश्तेदार के घर से परिवार के साथ वापस लौटे थे। घर के बाहर कार खड़ी करके पत्नी और बेटी के साथ जैसे ही वह उतरे, उसी दौरान एक बदमाश ने ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाश ने इंस्पेक्टर को कई गोलियां मारीं और फरार हो गया। रात में गोलियों की आवाज और चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। लोग अपने घरों से निकलकर दौड़े तो बदमाश भाग निकले।

मथुरा में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा झुलसे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मथुरा में पटाखा के बाजार में अचानक अाग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। साथ ही तड़ातड़ पटाखे फूटने लगे । जिसे सुनकर लोग भागने लगे। आग की चपेट में आने से 15 से अधिक लोग झुलस गए। सभी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि जब तब फायर बिग्रेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

राजा कस्बा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग में जिला प्रशासन की ओर से 24 अस्थायी पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी। दीपावली के दिन दोपहर में लोग यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पटाखा बाजार में आग लग गई। भारी मात्रा में इस बाजार में आतिशबाजी होने के चलते बड़ा हादसा हो गया और करीब 15 दुकानों पर बिक्री के लिए साजे लाखों रुपये के पटाखे फटने लगे।

आग लगते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। 12 से अधिक लोगों के झुलसने की जानकारी पुलिस ने दी है। मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

मथुरा में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा झुलसे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मथुरा में पटाखा के बाजार में अचानक अाग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। साथ ही तड़ातड़ पटाखे फूटने लगे । जिसे सुनकर लोग भागने लगे। आग की चपेट में आने से 15 से अधिक लोग झुलस गए। सभी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि जब तब फायर बिग्रेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। 

राजा कस्बा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग में जिला प्रशासन की ओर से 24 अस्थायी पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी। दीपावली के दिन दोपहर में लोग यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पटाखा बाजार में आग लग गई। भारी मात्रा में इस बाजार में आतिशबाजी होने के चलते बड़ा हादसा हो गया और करीब 15 दुकानों पर बिक्री के लिए साजे लाखों रुपये के पटाखे फटने लगे।

 आग लगते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। 12 से अधिक लोगों के झुलसने की जानकारी पुलिस ने दी है। मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार

लखनऊ । पुलिस मुठभेड़ में चार लूटेरे गिरफ्तार, थाना वजीरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत फाइनेंस कंपनी के एजेंटों के साथ हुई लूट का सफल अनावरण, कब्जे से 02 अदद मोटरसाइकिल, 02 अदद तमंचा मय कारतूस, 01 अदद चाकू व लूट का रू0 1,16,200/- बरामद।

छह नंबवर को थाना वजीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की एक फाइनेंस कंपनी के एजेंटों के साथ लूट की घटना हुई है, उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनावरण/बरामदगी व घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना वजीरगंज पर कई टीमें लगाई गयी थी।

जिसके क्रम में 12 नंवबर को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 00.30 बजे रात्रि में कुडनिया गणेशपुर मार्ग टिकरी जंगल के पास सड़क के किनारे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई, जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी के द्वारा फायरिंग/मुठभेड़ में 02 बदमाशों 01. सुजल यादव उर्फ रूद्रा व 02. रामअवध यादव को पैर में गोली लगी है जिनका पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी वजीरंगज में इलाज चल रहा है। तथा 02 अभियुक्त 01. राजू शर्मा व 02. राजू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के पास से कुल रूपये 1,16,200/- लूट का, लूट की घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल तथा 2 अदद तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल योजना का किया शुभारंभ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ में किया गया, जिसका सजीव प्रसारण मऊ जनपद के नगर पालिका परिषद के कम्युनिटी हाल में भी किया गया।

इस अवसर पर जनपदीय कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा किया गया। इसके अलावा नगर विकास मंत्री ने जनपद में 27 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री द्वारा प्रदेश के 1.75 करोड़ लाभार्थी परिवारों को हृदय से बधाई देते हुए प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व की मंगलमय शुभकामनाएं दी। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन पर 2312 करोड रुपए का व्यय भार आएगा।

नगर विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब वंचित लोगों के लिए रसोई गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आधी आबादी के स्वास्थ्य की चिन्ता कर प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ बलिया से किया था। इस योजना के लागू होने से महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचाव में मदद मिली है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए दीपावली एवं होली में एक-एक मुफ्त गैस सिलेंडर देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है, जिसका आज शुभारंभ किया गया है।

इस योजना से पूरे देश में लगभग 50 करोड लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लाई गई उज्ज्वला योजना के कारण अब आसानी से लोगों को सिलेंडर उपलब्ध होते हैं तथा सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में प्रेषित की जाती है।

रसोई घर में काम करने वाले महिलाओं के फेफड़े एवं आंखों को स्वस्थ रखने में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक सौगात के रूप में है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े 1.75 करोड़ लाभार्थियों में से प्रदेश स्तर पर अभी तक 54 लाख लोगों ने अपना आधार नंबर खातों से लिंक कराया है, जिसका सत्यापन हो चुका है। मुख्यमंत्री ने समस्त लाभार्थियों के आधार नंबर बैंक खातों से लिंक कराने एवं सत्यापन करने को जरूरी बताया, जिससे सभी लाभार्थियों को यथाशीघ्र इस योजना का लाभ मिल सके।

जनपद में इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मंत्री ने कहा कि पहले लकड़ी एवं उपलो से खाना बनाने के कारण महिलाओं के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता था। माननीय प्रधानमंत्री ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की, जिससे अब हर घर में गैस सिलेंडर पहुंच चुका है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों के लिए समर्पित है तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में विकास के कार्य तेजी से कराई जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने जनपद की नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में विकास कार्यों के लिए 27 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।

उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायत वार किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा 08 नवंबर से संचालित एकमुश्त समाधान योजना के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

एके शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही और उनके जीवन स्तर को ऊॅचा उठाने के लिए योजनायें संचालित की है। जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है। इसमें हर घर शौचालय, बिजली तथा गरीब को छत मुहैया कराई गयी।

बिजली में सरचार्ज माफी की योजना चल रही है। किसानों, बिजली चोरी में फसे व्यक्तियों को भी राहत दी गयी है। मुफ्त में दो गैस सिलेण्डर दिया जा रहा है। गरीबों को बीमारी से बचो के लिए आयुष्मान योजना से 05 लाख रूपये की चिकित्सा सुविधा मिल रही है।

इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

*पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना की है।

एक शुभकामना संदेश में पर्यटन मंत्री ने कहा है कि भगवान श्रीराम के श्रीलंका विजय के पश्चात उनके अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था।

इसी के उपलक्ष्य मेें हजारों वर्षों से दीपावली का पर्व राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व हमारे गौरवशाली संस्कृति का अभिन्न अंग है। यह सबके जीवन में रचा बसा है।

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की यशस्वी नेतृत्व में उप्र सरकार पिछले 6 वर्षों से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को धार देने के लिए दीपावली के अवसर पर अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

हर साल दीपों की संख्या बढ़ाते हुए इस उपलब्धि को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया जा रहा है। इस वर्ष भी अयोध्या में कल 24 लाख दीये प्रज्ज्वलित कर त्रेतायुग में अयोध्या में भगवान राम के आगमन के अवसर पर जलाये गये दीपों की स्मृति जीवंत की जायेगी।

श्री सिंह ने दीपावली के पर्व को हर्षाेल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाये जाने की अपील करते हुए एक बार पुनः सबके मंगलमय जीवन की कामना की है।

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय को दक्षिणी एशिया रैंकिंग में प्राप्त हुआ 204वॉं स्थान

‌लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ ने दक्षिणी एशियाई रैंकिंग में 204वॉं स्थान प्राप्त किया है। साथ ही विश्वविद्यालय ने क्यूएस एशियाई यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 651-700 के बैंड में स्थान प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय क्यूएस रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाला लखनऊ का पहला एवं उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के बाद तीसरा विश्वविद्यालय है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा संकलित तुलनात्मक विश्वविद्यालय रैंकिंग का एक पोर्टफोलियो है। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने यह सफलता हासिल की है।

क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में रिकॉर्ड 148 भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई वहीं दूसरी ओर चीन के 133 विश्वविद्यालय इस सूची में थे। पिछले महीने ही विश्वविद्यालय ने 3.72 के स्कोर के साथ नैक निरीक्षण में A++ ग्रेड हासिल किया था।

कुलपति आचार्य संजय सिंह ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा, कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमने इस रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया। इस सफलता में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार का अहम योगदान है क्योंकि यह सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है ।

क्यूएस ( क्वाक्वेरेली साइमंड्स ) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के 20 वें संस्करण में 104 स्थानों पर 1500 संस्थान शामिल हैं और यह रोजगार और स्थिरता पर जोर देने वाली अपनी तरह की एकमात्र रैंकिंग है।

इस वर्ष उन्होंने तीन नये मैट्रिक्स पेश करते हुए अब तक की सबसे बड़ी पद्धतिगत वृद्धि लागू की है, जिसमें स्थिरता , रोजगार परिणाम और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क शामिल हैं। इस वर्ष क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग को उपक्षेत्रों में भी देखा जा सकता है, जिसमें मध्य एशिया, पूर्वी एशिया, दक्षिणी पूर्वी एशिया और दक्षिणी एशिया शामिल हैं।

‌रैंकिंग बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली पद्धति में 11 संकेतक सम्मिलित हैं, जिसके तहत शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, संकाय एवं छात्र अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, प्रति पेपर उद्धरण और प्रति संकाय पेपर, पीएचडी के साथ स्टाफ, अंतर्राष्ट्रीय संकाय का अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय संकाय का अनुपात छात्र, इनबाउंड एक्सचेंज छात्रों का अनुपात एवं आउटबाउंड एक्सचेंज छात्रों का अनुपात मुख्य रूप से शामिल हैं।

राहत भरी खबर : डायल 112 में अब 1.30 लाख कॉल रिसीव की जा सकेंगी,स्टाफ में भी की गई बढ़ोत्तरी

लखनऊ । वर्ष 2016 में यूपी-112 सेवा को आरम्भ किया गया जिसमें निरन्तर तकनीकी उन्नयन व आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। ताकि यूपी 112 को और अधिक जनपयोगी बनाया जा सके। वर्ष 2023 से यूपी-112 के द्वितीय चरण का संचालन सफलतापूर्वक आरम्भ किया जा रहा है। यूपी-112 के प्रथम चरण में 4800 पीआरवी थी। जिसे शासन के निर्देशानुसार द्वितीय चरण में बढ़ाकर 6278 पीआरवी किया जायेगा। इससे जहां प्रथम चरण में लगभग 50.68 वर्ग किमी. पर एक पीआरवी उपलब्ध थी वहीं द्वितीय चरण में यह क्षेत्र घटकर 38.75 वर्ग किमी. रह जायेगा ।

यूपी 112 ने जारी किया यह बयान

यूपी 112 हेल्पलाइन को अपग्रेड करने के बाद 1.30 लाख कॉल रिसीव की जा सकेंगी। कॉल ड्रॉपिंग में कमी आएगी। इसके लिए कॉल टेकर्स की संख्या को 673 से बढ़ाकर 825 किया जा रहा है। यूपी 112 ने बयान जारी किया है कि नई सेवा प्रदाता कंपनियां भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वी-विन लिमिटेड श्रम आयुक्त द्वारा निर्धारित वेतन दर एवं अन्य अनुमन्य व सुसंगत अधिनियमों व नियमों के अधीन सुचारू रूप से यूपी-112 को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

जीपीएस लिंक का रियल टाइम मैसेज जायेगा

द्वितीय चरण में पीआरपी वाइकल ट्रैकिंग सिस्टम होगा, जिसके प्रयोग से कॉलर के पास जीपीएस लिंक का रियल टाइम मैसेज जायेगा, जिससे कॉलर पीआरवी की लोकेशन अपने फोन में ट्रैक कर देख सकेगा कि पुलिस सहायता उस तक कितनी देर में पहुंच रही है ।शासन के निर्देशानुसार यूपी-112 को अन्य हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- सीएम हेल्पस लाइन 1076, एनएचएआई हेल्पलाइन 103, सेफ सिटी, स्मार्ट सिटी आदि से एकीकृत किया जायेगा, जिससे नागरिकों को कई सेवाओं के लिये एकल नम्बर सम्पर्क की सुविधा उपलब्ध होगी।

संवाद अधिकारी की संख्या बढ़कर हुई 825

वर्तमान पीआरई तकनीक को SIP एवं CAD प्रणाली में उच्चीकृत करते हुये सिस्टम की कॉल हैंडलिंग की क्षमता को वर्तमान 50-60 हजार से 1.25-1.30 लाख तक बढ़ाया जा सकेगा, जिससे कॉल ड्रॉपिंग घट जायेगी और अधिक से अधिक लोगों की कॉल यूपी-112 में लग सकेगी । प्रथम चरण में जहां 673 संवाद अधिकारी जनमानस का फोन रिसीव करते थे अब उनकी संख्याा बढ़ाकर 825 की जा रही है, जिससे विभिन्न प्रकार के कॉल को अधिकतम संख्या में लिया जा सके । द्वितीय चरण में सभी पीआरवी के लिये बॉडी वार्न कैमरे प्रस्तावित किये गये हैं एवं महत्वपूर्ण/संवेदनशील क्षेत्रों में 688 पीआरवी के लिये वाहन पर Vehicle Mounted Camera लगवाये जायेंगे इससे किसी भी घटना के साक्ष्यह एकत्र करने एवं सही विवेचना करने में सहायता मिलेगी ।

अापात कालीन सेवा मुहैया कराना मुख्य उद्देश्य

यूपी-112 की स्थापना प्रदेश के समस्त नागरिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिये त्वरित एकीकृत आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के उद्देष्य से की गयी थी। इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु मेसर्स महिन्द्रा डिफेन्स सिस्टम लिमिटेड (MDSL) द्वारा इस परियोजना का संचालन 19.11.2016 से 2.11.2023 तक किया गया। 07.01.2023 को उक्त अनुबन्ध की समाप्ति की प्रत्याशा में, सेवा प्रदाता के लिए नयी निविदा आमंत्रित की गयी। विभिन्न चरणों में शीर्षस्थ स्तर पर लिये गये निर्णयों के आधार पर उक्त निविदा को दो भागों में क्रमशः सिस्टम इण्टीग्रेटर (SI) एवं काल सेन्टर सर्विस प्रावइडर (CCSP) में विभक्त्त कर जेम पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की गयी ।

जानिये अब कौन कंपनी ने संभाला है कार्यभार

समस्त वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन सुनिनिश्चत करते हुए SI की निविदा में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (BEL) एवं CCSP की निविदा में We Win Ltd. को L-1 पाया गया एवं शासन के अनुमोदनोपरान्त उक्त दोनो नये सेवा प्रदाताओं को LOI जारी किया गया। 02.09.2023 को MDSLका अनुबन्ध समाप्त हुआ एवं उपरोक्त BEL एवं We Win Ltd. ने अपना कार्यभार संभाला । वर्तमान में दोनो ही सेवा प्रदाता श्रम आयुक्ति, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित वेतन दर एवं अन्यन अनुमन्यम व सुसंगत अधिनियमों व नियमों के अधीन, सुचारू रूप से यूपी-112 को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।

औसत रिस्पांस टाइम घटकर औसतन 9 मिनट 18 सेकेंड रह गया

वर्ष 2017 में यूपी-112 का औसत रिस्पांस टाइम 25 मिनट 42 सेकेण्ड था वह अब वर्ष 2023 में घटकर औसतन 9 मिनट 18 सेकेंड रह गया है । वर्ष 2018 में प्रदेश के सुदूर, दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को त्वकरित पुलिस सहायता प्रदान किये जाने हेतु यूपी-112 की फ्लीट में 1600 दो पहिया पीआरवी वाहन शामिल किये गये। शासन के निर्देशानुसार महिला हेल्पूलाइन 1090, वीमेन एण्ड चाइल्ड हेल्पसलाइन 181, मेडिकल हेल्प2लाइन 108, जीआरपी, फायर सर्विसेज, स्मार्ट सिटी, लखनऊ एवं साइबर हेल्पसलाइन 1930 को यूपी-112 के साथ एकीकृत किया गया ।

दो हजार महिलाओं को रात्रि सहायता प्रदान की गई

इसके अतिरिक्त “सवेरा योजना” में लगभग 15 लाख 30 हजार वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया जा चुका है एवं लगभग 2000 महिलाओं को “रात्रि स्कोर्ट सेवा” के माध्यम से सहायता प्रदान की जा चुकी है । यह काफी सराहनीय कदम माना जा रहा है। रिस्पांगस टाइम में इस उल्लेखनीय सुधार, फ्लीट में बढोत्तरी एवं त्वसरित कार्रवाई के फलस्व रूप वर्ष 2016 से 2022 तक, विभिन्ने अपराधों में एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार निम्न प्रकार से कमी आयी।

इन अपराधों में आयी कमी

डकैती के अपराध में वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2022 में 468 प्रतिशत कमी

लूट के अपराध में वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2022 में 202 प्रतिशत कमी

हत्या के अपराध में वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2022 में 59 प्रतिशत कमी

बलवा के अपराध में वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2022 में 123 प्रतिशत कमी

गृहभेदन के अपराध में वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2022 में 11 प्रतिशत कमी

फिरौती हेतु अपहरण के अपराध में वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2022 में 103 प्रतिशत कमी

महिला संबंधी अपराधों में भी कमी आयी

बलात्कार के अपराध में वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2022 में 77 प्रतिशत कमी

शीलभंग के अपराध में वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2022 में 17 प्रतिशत कमी

अपहरण के अपराध में वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2022 में 23 प्रतिशत कमी