लोयाबाद पुलिस ने कनकनी निवासी रवि चौहान को आर्म्स एक्ट में भेजा जेल,उस पर पहले से भी कई मामले हैं दर्ज
धनबाद :- लोयाबाद पुलिस ने सोमवार को कनकनी निवासी रवि चौहान को जेल भेज दिया है. रवि की निशानदेही पर लोयाबाद पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. उसे गैंगस्टर प्रिंस खान और अमन सिंह का गुर्गा भी समझा जाता है। लोयाबाद पुलिस ने इस मामले मे आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा है.
बता दे कि रवि पर पहले से केंदुआडीह मे भी एक मामला दर्ज था, जिसमे वह फरार चल रहा था.रवि को पलामू के आर्म्स सप्लायर अमन चौहान के साथ आर्म्स की डील के दौरान एटीएस ने चंदनक्यारी से पकड़ा था. एटीएस ने रवि को पकड़कर केंदुआडीह पुलिस को सुपुर्द कर दिया था.12 अक्टूबर 2022 को जलेश्वर व ढुलू समर्थको के बीच बांसजोड़ा मे हुए फायरिंग मामले मे रवि चौहान भी नामजद आरोपी है. फायरिंग मे जलेश्वर समर्थक मुकेश तुरी को गोली भी लगी थी.
जिसके बाद से रवि चौहान पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. कुछ दिन पूर्व रवि चौहान का दो पिस्टल के साथ एक तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद एटीएस उसे पकड़ने मे जुटी थी. इसी क्रम मे रवि के भाई और पिता को लोयाबाद थाने मे पूछताछ के लिए लाया गया, जिसके बाद पुलिस को रवि का पता चला और पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा.
केंदुआडीह मे पुलिस की पूछताछ मे उसने बताया कि कनकनी सामुदायिक भवन के पास उसने एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस छुपा कर रखा है. जिसे लोयाबाद पुलिस की मदद से रवि की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया.रवि चौहान कनकनी निवासी गौतम चौहान का पुत्र है. उस पर करीब आधा दर्जन केस दर्ज है और वह पहले भी जेल जा चुका है. रवि पर लोयाबाद थाना मे कांड संख्या 48/2010, 18/2017, 58/2021, 59/2021, केन्दुआडीह थाना कांड संख्या 132/2022 पहले से दर्ज है.लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया की रवि चौहान की निशानदेही पर पुलिस ने कनकनी सामुदायिक भवन के पास छुपाकर रखा एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.
Nov 13 2023, 20:18