गिरिडीह:स्किल बड्स ने मनाया दिलवालों की दिवाली,आश्रमों में आई सूखे चेहरों पर रौनक...
गिरिडीह:शहर की स्किल बड्स नामक संस्था द्वारा डोनेशन कैंपेन ‘दिलवालों की दिवाली’ के माध्यम से अनाथ आश्रम, वृद्ध आश्रम और गांव-गांव जाकर लोगों और बच्चों में कपड़े, कंबल, स्टेशनरी,शिक्षात्मक वस्तुएं, खाद्य सामग्री, मिठाईयां, दिया-बाती, सैनिटरी नैपकिन्स आदि बांटी गई।
संपन्न लोगों से इन वस्तुओं को इकट्ठा कर जरूरतमंदों में वितरण करने की इस अनूठी पहल की सूत्रभार स्किल बड्स की संस्थापिका सुजाता भारती के साथ स्टूडेंट एलुमिनी एसोसिएशन, मांडवी, गुजरात; अर्थ एंड इको साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट, भुज, गुजरात एवं स्माइल फोर ऑल, गिरिडीह ने सह-भागेदारी से की।
कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को जरूरत के कपड़े, मिठाईयां, बिस्कुट, गरम चादर आदि देकर शुरू हुई। तत् पश्चात स्किल बड्स के वॉलंटियर ऑफिस कॉलोनी के आसपास झोपड़ियों में गए जहां की महिलाओं, बच्चों, पुरुषों के बीच भारी मात्रा में कपड़ों का वितरण किया गया। आगे बढ़ते हुवे मोहलीचुवा एवं 18 नंबर कोलडीहा जाकर सभी लोगों ने गरम कपड़े, नए टिफिन के बक्शे, दिए, बिस्कुट आदि का वितरण कर नन्ही चेहरों पर मुस्कान फेरी। अंतिम पड़ाव में स्किल बड्स की टीम निर्मला शिशु भवन अनाथ आलय पहुंची जहां सिस्टर से मुलाकात कर वहां के बच्चों से मुलाकात की, उनके लिए मिट्टी के खिलौने, बिस्कुट, मिठाईयां, कपड़े लेकर गए। वहीं आगे मिशनरी ऑफ चैरिटी ‘प्रेम दान’ में टीबी एवं जौंडिस के मरीजों के हाल का जायजा लेते हुवे उनके भी बीच केले, मिठाईयां, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।
इस कैंपेन में गिरीडीह टीम से 10 लोग, भुज गुजरात से 8 लोग, और मांडवी गुजरात से 6 लोग इसके वॉलिंटियर्स हैं, जिनके काम और समर्थन को सराहने के लिए इन्हें बेस्ट वॉलिंटियर्स सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के अंत में सुजाता भारती ने बेस्ट वॉलंटियर ‘दिलवालों की दिवाली 2023’ की घोषणा करते हुए गिरिडीह टीम के गौतम कुमार गुप्ता, कच्छ टीम के शैल वीरेंद्रभाइ पालन, भुज टीम की डॉ जागृति सांघवी, मांडवी टीम की जय कचोट को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव चैटर्जी, उत्पल कुमार, कुमार सौरभ,प्रकाश कुमार, एंजल बरनवाल, आकांक्षा,अंजली, प्रणय, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Nov 13 2023, 19:24