गिरिडीह:बाजार में खरीददारी करने पहुंची सीएसपी संचालिका की बैग से ₹70,000 नकद उचक्कों ने उड़ा लिए
गिरिडीह:पर्व त्यौहार के मौके पर असामाजिक तत्व भी काफी सक्रिय हो जाते हैं।यदि व्यक्ति जरा भी चूक जाएं,तो यह भीड़ भाड़ अथवा लोगों की असावधानी का फायदा उठा ले जाते हैं।एक ऐसी ही घटना गिरिडीह से सामने आई है।घटना शनिवार की बताई जा रही है।
दीपावली के लिए जिले के बेंगाबाद बाजार में बाजार करने आई एक सीएसपी संचालिका के बैग में रखे 70 हजार रुपये नकद उच्चकों ने उड़ा लिया।महिला शनिवार को बेंगाबाद बाजार में लगे साप्ताहिक हाट आई हुई थी। महिला ने अपने बैग के अंदर छोटे पर्स में 70 हजार रुपये रखा था।
बाजार में खरीदारी करने के क्रम में उच्चकों ने उसके बैग का चैन खोलकर अंदर रखे रुपयों से भरा पर्स निकाल लिया और रफ्फू चक्कर हो गए।सामान खरीदने के बाद जब महिला ने पैसे निकालने के लिए बैग में हाथ डाला तो उसके होश उड़ गए।बैग के अंदर से उसका पर्स गायब था। घटना शनिवार शाम की है।
पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर स्थित बोरोटांड़ की रहने वाली है।वह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बैंक सखी के रूप में काम करती है। साथ ही महुआर में सीएसपी का संचालन करती है. पीड़िता ने बताया कि उसने बैग में 70 हजार रुपये रखे हुए थे।रुपयों के अलावे उसके बैग में आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे।घटना की सूचना आज पुलिस को दिए जाने की बात बताई जा रही है।
Nov 13 2023, 17:00