गिरिडीह:युवा कांग्रेस नेता रोहित कु ठाकुर ने डुमरी रेफरल अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप,एसडीएम को सौंपा आवेदन
गिरिडीह:भारतीय युवा कांग्रेस डुमरी विधानसभा सचिव रोहित कुमार ठाकुर ने शनिवार को एसडीम डुमरी को आवेदन देकर रेफरल अस्पताल मे गर्भवती महिला को कोई सुविधा नही मिलने तथा अस्पताल प्रभारी को फोन करने के बाद अस्पताल प्रभारी के द्वारा अपशब्द बोलने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
एसडीएम को दिए आवेदन में लिखा कि 9 नवम्बर को रात 7:30 बजे एक गर्भवती महिला को लेकर के डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल में एक भी नर्स व डॉक्टर मौजूद नहीं थे,केवल एक महिला थी जो रजिस्टर मेन्टेन करती थी।लिखा कि उनके द्वारा बार बार पूछे जाने पर उपस्थित महिला बोली कि आप प्रभारी से बात कर लिजिए।
लिखा कि जब दो घंटे बीत जाने पर करीबन 9:30 बजे जब प्रभारी को मैनें फोन किया तो प्रभारी बोले तुम कौन है फोन करने वाला।तब उन्होंने कहा कि सर, यहां एक गर्भवती महिला की जान जा रही है और आपके अस्पताल में एक नर्स तक नही है,उसके बाद प्रभारी धमकाते हुए तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहने लगे कि तुम अपना गर्भवती महिला को लेकर के निकल जाओ और तुमको कोई सुविधा नहीं दी जायेगी,तुमको जो करना है कर लो,इस तरह से आठ से दस घंटे बीत जाने पर गर्भवती महिला की तबियत और भी बिगडने लगी उसके बाद 10 नवंबर को सुबह 8 बजे रेफर कागज बना करके मुझे दे दिया गया और बोला मां और बच्चे दोनों की स्थिति खराब है।
उसके बाद रेफरल प्रभारी को दुबारा फोन किये तो प्रभारी ने धमकी देते हुए कहा,कि तुमको जो करना है, कर लो।आगे आवेदन में लिखा कि इस तरह का वक्तव्य एक डॉक्टर के लिए अच्छी बात नहीं है अतः इसकी जांच करते हुए दोषी डॉक्टर पर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।इधर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दलों के नाम पर लोग बदतमीजी से बात करते हैं।
Nov 12 2023, 11:40