गिरिडीह:एसडीएम डुमरी ने इसरी बाजार में पटाखा विक्रय का निरीक्षण कर विक्रेताओं को दिया सख्त निर्देश
गिरिडीह:एसडीएम डुमरी शहजाद परवेज ने आज शाम क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र इसरी बाजार में विभिन्न प्रतिष्ठानों समेत चौक पर सड़क के आसपास पटाखे तथा अन्य ज्वलनशील आतिशबाजी विक्रय कर रहे लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सख्त निर्देश दिया।
एसडीएम आज शाम अचानक स्वयं जांच हेतु निकले और इसरी बाजार पहुंचे।इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पटाखा विक्रय करने के लिए विधिसम्मत आवेदन देने तथा अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के बाद ही पटाखों के विक्रय करने की बात कही।
इससे पूर्व उन्होंने अपने कार्यालीय कक्ष में बताया कि दीपावली को देखते हुए जिला प्रशासन से प्राप्त आदेशानुसार क्षेत्र में जो भी पटाखे बेचते हैं। वे सब ग्रीन पटाखे ही बिक्रय करें। साथ ही वैसे बिक्रेता अनुमंडल कार्यालय से लाइसेंस प्राप्त करने हेतु प्रपत्र भरकर जमा कर दें।
उन्होंने बताया कि अनुज्ञप्ति के लिए जिला प्रशासन ने 500 रूपए शुल्क निर्धारित की है।बताया कि पटाखे बिक्री करने वाले अनुज्ञप्ति लेकर ही पटाखे बेचने का कार्य करें।बताया कि इस संबंध में क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार कराया गया है। एसडीएम शहजाद परवेज व डुमरी सीओ ने अपने सुरक्षा बलों के साथ आज देर शाम इसरी बाजार पहुंचकर पटाखा,आतिशबाजी दुकानों का निरीक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने दुकानदारों से कहा कि पर्याप्त सुरक्षा संसाधनों की व्यवस्था अवश्य रखें साथ ही पटाखे बेचने का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करें,अनुज्ञप्ति मिलने के बाद ही विक्रय करें।
बताया जाता है कि बाजार में जहां कुछ विक्रेताओं ने दीपावली पर्व को लेकर अस्थाई दुकानें जहां तहां लगा रखी थी,वहीं कई दुकानें ऐसी भी मिली जो नियमित रूप से पटाखे बेचने का कार्य करते हैं।ऐसे लोगों को अलग से नोटिस देने की बात कही गई।
Nov 11 2023, 12:54