क्या महाराष्ट्र में फिर आने वाला है सियासत बवंडर? शरद पवार से मिलने के बाद तुरंत दिल्ली पहुंचे अजीत पवार
#sharad_pawar_and_ajit_pawar_met
क्या सुलझ जाएगी पवार परिवार की लड़ाई? शरद पवार और अजीत पवार को लेकर ये सवाल बार बार उठते रहे हैं। दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ होने के बाद शरद पवार और अजीत पवार के बीच तनाव की बता होती रही है। हालांकि, दोनों नेताओं ने बार बार इस बात को झुठलाया है। यही नहीं, अजीत पवार के एनडीए के साथ आने के बाद भी चाचा-भतीजा की मुलाकातें होती रही हैं। जिसके बाद 'चाचा-भतीजा' का जिक्र होता रहा है। एक बार फिर इसी तरह के हालात बने हैं। दरअसल, शरद पवार और अजित पवार एक बार फिर साथ मिले। दिवाली के मौके पर शरद पवार के भाई प्रताप पवार से उनके आवास पर मुलाकात हुई। शरद पवार से मुलाकात के तुरंत बाद अजित पवार दिल्ली पहुंचे हैं। यहां वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं। इससे महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनके कार्यालय ने कल कहा था कि अजित पवार कुछ और दिन आराम करेंगे और पवार परिवार की दिवाली के लिए बारामती नहीं जाएंगे। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को किनारे रखते हुए पुणे में शरद पवार से मुलाकात की। शरद पवार, अजित पवार, सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और परिवार के अन्य सदस्य पुणे के बानेर में शरद पवार के भाई प्रता राव पवार के घर पर जमा हुए। इस मुलाकात और बातचीत के बाद अजित पवार विशेष विमान से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जिसे लेकर लेकर भी राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
बता दें कि अजित पवार के नेतृत्व में कई विधायकों ने कुछ महीने पहले बगावत कर दी थी। इसके बाद ये लोग सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी की सरकार में शामिल हो गए। इस सरकार में अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए। एनसीपी में इस टूट के बाद अजित पवार और शरद पवार कई दफे मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि दोनों गुट पार्टी के चुनाव सिंबल पर दावा कर रहे हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग में मामला चल रहा है
Nov 10 2023, 20:08