15 साल से फरार चल रहा 40 हजार का इनामी आरोपी दिल्ली में कर रहा था सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, जीआरपी ने दबोचा
मुरादाबाद। हत्या में वांछित 40 हजार का इनामी आरोपी जो की 15 साल से फरार चल रहा था और वह दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था, जीआरपी थाना पुलिस ने 15 साल से फरार 40 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। 15 साल पूर्व आरोपी देहरादून से दिल्ली कोर्ट में पेशी पर जाते समय ट्रेन से कूद कर फरार हो गया था, जिसकी तलाश में जीआरपी जुटी हुई थी और आखिरकार जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है,जीआरपी ने 15 साल से फरार चल रहे,40 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
थाना जीआरपी मुरादाबाद द्वारा करीब 15 वर्ष पूर्व पुलिस हिरासत से फरार 40,000 रुपये का इनामिया शातिर अपराधी राजीव सिंह उर्फ राजू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी पुराना गिरिजाघर टाउनहाल तहसील के सामने थाना कोतवाली जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला के निर्देशन में चलाये जा रहे मफरूर इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तगर्त पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद देवीदयाल के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी राजन शर्मा ने अपनी टीम बनाकर अथक प्रयास करते हुये लगातार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों में दबिश देकर 40 हजार के इनामी फरार आरोपी राजीव सिंह उर्फ राजू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी पुराना गिरिजाघर टाउनहाल तहसील के सामने थाना कोतवाली जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
बता दें की आरोपी राजीव सिंह 07 मार्च.2008 को देहरादून जेल से न्यायालय ADJ कोर्ट-208 रोहणी दिल्ली में पेशी पर जाते समय मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन से चांदपुर रेलवे स्टेशन के पास लघु शंका करने जाने की बात कह कर ट्रेन के धीमी होने पर कूदकर फरार हो गया था। पकड़े गए आरोपी राजीव ने जीआरपी को बताया कि फारार होने के बाद वह मुजफ्फरनगर मे अपने दोस्त ललित के यहां करीब छः माह रहने के बाद वहा से कानपूर मे काम की तलाश में एक माह घूमता फिरता रहा और वहा से रामनगर उत्तराखण्ड मे जूते की फैक्ट्री मे काम किया।
इसके बाद वहा से मुम्बई चला गया और करीब एक वर्ष रहा, फिर वहा से 2010 मे दिल्ली आ गया दिल्ली आने के बाद अपना नाम-पता विवेक दास पुत्र शंकर दास निवासी हाउस न0-202 नियर सेन्टजोन पब्लिक स्कूल मैदान गढी थाना महरौली दिल्ली बदल कर निवास कर रहा था, जहां पर सब्जी बेचने का काम किया इसके बाद 2016 मे सिक्योरिटी कम्पनी मे गार्ड की नौकरी करने लगा और वही पर मानसीदास पुत्री कार्तीकबाग निवासी हल्दीया कल्कता से शादी की, जिनसे एक पुत्री मायरा दास हुई, जो वर्तमान मे छः वर्ष की है। 15 साल से फरार इस आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
Nov 09 2023, 17:03