हरियाणा में आयोजित मिस्टर एशिया इंटरनेशनल 2023 कंपटीशन में मुरादाबाद के छात्र ने मारी बाजी
मुरादाबाद।पीतलनगरी मुरादाबाद के विद्यार्थी अब कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं, और अपने शहर और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं, खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र आदि क्षेत्रों में मुरादाबाद के खिलाड़ी और विद्यार्थी प्रदेश ही नहीं देश में आयोजित कंपटीशन में अपने मुरादाबाद का परचम लहरा रहे हैं।
इसी कड़ी में मुरादाबाद जनपद के रहने वाले केसीएम स्कूल के छात्र ने हरियाणा में आयोजित मिस्टर एशिया इंटरनेशनल 2023 कंपटीशन में प्रथम रनरअप का खिताब हासिल कर अपने स्कूल और मुरादाबाद शहर का गौरव बढ़ाया है। हरियाणा में आयोजित कंपटीशन में जीत हासिल करने वाले छात्र कृष्णा रस्तोगी को उनके स्कूल के प्रधानाचार्य ने सम्मानित करते हुए जीत की बधाई दी है और इसी तरह विजयरथ को जारी रखते हुए अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया।
बता दे की मुरादाबाद शहर के रहने वाले छात्र कृष्णा रस्तोगी केसीएम स्कूल के 11वीं के छात्र हैं और वह हरियाणा में आयोजित मिस्टर एशिया इंटरनेशनल 2023 ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल हुए थे, जिसमें वह प्रथम रनरअप रहे और जीत की ट्रॉफी अपने नाम की।
छात्र कृष्णा रस्तोगी के द्वारा हरियाणा में आयोजित इस कंपटीशन में अपने स्कूल और मुरादाबाद शहर का गौरव बढ़ाने पर केसीएम स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने छात्र कृष्णा रस्तोगी को बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया।
इस दौरान छात्र कृष्णा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हरियाणा में मिस्टर एशिया इंटरनेशनल 2023 का कॉन्टेस्ट हुआ था, जिसमें उन्होंने प्रतिभागग किया था, जिसमें वह प्रथम रनर अप रहे।उन्होंने आगे कहा कि इस जीत में उनके स्कूल के स्टाफ और माता-पिता का काफी सहयोग रहा, उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने यह जीत हासिल की है।
Nov 09 2023, 16:13