एसएसपी ने क्राइम मीटिंग कर की अपराध समीक्षा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
मुरादाबाद।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में क्राइम मीटिंग कर अपराध समीक्षा की,तथा माह अक्टूबर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्राइम मीटिंग में एसपी ने आगामी त्यौहारों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने व पैंडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी सुपरविजन अधिकारी एवं थाना,चौकी प्रभारियों से अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर, उनके निस्तारण हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।मीटिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा व्यक्ति,बालक,बालिका की तलाश व बरामदगी करने एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला,बालिकाओं संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों, महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश देते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों व लंबित गंभीर मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर आवश्यकतानुसार पुलिस टीम बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।जमीन संबंधी विवादों में दोनों पक्षों पर अनिवार्यतः निरोधात्मक कार्यवाही करने को कहा । थानावार लंबित अपराध, शिकायत, सम्मन,वारंट, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने को कहा गया है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गश्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने की हिदायत दी।
थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध आर्म्स, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये।तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माह अक्टूबर में जनपद के थाना,शाखा पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सन्दीप कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
Nov 08 2023, 19:04