/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:लोगों को डराने के लिए गोली चलाकर देशी कट्टा कुएं में डाला,पुलिस ने किया गिरफ्तार Giridih
गिरिडीह:लोगों को डराने के लिए गोली चलाकर देशी कट्टा कुएं में डाला,पुलिस ने किया गिरफ्तार


गिरिडीह:जिले में डुमरी पुलिस ने थाना कांड संख्या 102/2023

का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल अभियुक्त थाना क्षेत्र के भण्डारो गांव निवासी रामानन्द विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही दो देशी कट्टा जिसमें एक टूटा हुआ,को भी बरामद कर लिया गया।इस संबंध में सोमवार को डुमरी थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि 29 सितंबर 2023 को भंडारो निवासी संदीप विश्वकर्मा के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें मारपीट करने एवं गोली चलाने का आरोप लगाया गया था।

जिसपर थाना कांड संख्या 102 दिनांक 30 सितंबर को धारा 341/323/307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।बताया कि मामले के अनुसंधान के दौरान उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त रामानन्द विश्वकर्मा पुत्र युगल विश्वकर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने आपसी विवाद में अपने गोतिया एवं अन्य लोगों पर भय दिखाने तथा अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से देशी कट्टा से गोली

चलाने का काम किया था।

बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त ने देशी कट्टा को अपने घर के बारी में स्थित कुआं में डाल दिया था। जिसे बरामद कर लिया गया है।इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार थाना प्रभारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह:अग्र परियोजना केन्द्र बेंगाबाद में कृषकों का तीन दिवसीय पुनःश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


गिरिडीह:अग्र परियोजना पदाधिकारी,अग्र परियोजना केन्द्र बेंगाबाद गिरिडीह द्वारा अग्र परियोजना केन्द्र बेंगाबाद कार्यालय में केन्द्र के कमांड क्षेत्रो के कृषकों का तीन दिवसीय पुनःश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

जिसमें पंचायत समिति सदस्य–सह–अध्यक्ष कृषि सहकारिता सार्वजनिक सम्पदा एवं उद्योग समिति बेंगाबाद,अग्र परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेंगाबाद एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं कृषक उपस्थित रहे। अग्र परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यक्रम की शुरआत की गई एवं कार्यक्रम से संबंधित मुख्य बिंदुओ पर जोर देते हुए कृषकों को लाभान्वित किया गया।

गिरिडीह:इलाजरत मरीजों की डायलिसिस अचानक रोक देने से मची अफरातफरी;मरीजों ने काटा बवाल,की सड़क जाम


गिरिडीह: ज़िले की चिकित्सा व्यवस्था में भारी गड़बड़ी का मामला आज सामने आया है।जहां इस अस्पताल में इलाजरत मरीजों के अचानक डायलिसिस रोक दिया गया।जिससे आज भारी अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मरीजों ने जमकर बवाल काटा।लोगों की मूलभूत सुविधाओं को निजीकरण सेवाओं से जोड़े जाने का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा।

बताया जाता है कि स्थानीय सदर अस्पताल में राज्य सरकार और प्राइवेट एजेंसी द्वारा संचालित डायलिसिस सेवा को बंद कर दिए जाने से मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कोर्ट रोड को जाम कर बीच सड़क पर बैठ गए।परेशान मरीजों को हंगामा करते देखकर उनका सहयोग करने के लिए कुछ नेता भी पहुंच गए।

इस दौरान जिले के दूर दराज इलाके से आए कुछ मरीजों ने कहा एक दो मरीजों की हालत काफी खराब है और जब वह डायलेसिस के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें डायलेसिस सेवा का संचालन करने वाली एजेंसी स्काई संजीवनी के टेक्नीशियन ने कहा कि डायलेसिस नही होगा। इस दौरान टेक्नीशीयन ने मरीजों को कहा कि रांची से डायलेसिस की सेवा को बंद करने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद परेशान मरीज और उनके परिजन भड़क उठे और सड़क जाम करते हुए वहीं बैठ गए। 

हालांकि मौके पर एसडीएम, सीओ और नगर थाना पुलिस ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए डायलेसिस सेवा का संचालन करने वाली एजेंसी के टेक्नीशियन को जमकर फटकार लगाई और जेल भेजने की धमकी दी। तब जाकर टेक्नीशियन ने डायलेसिस करना शुरू किया।

इधर सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि बकाया भुगतान नहीं होने का हवाला देकर ही एजेंसी ने सेवा कार्य को ठप कर दिया था।

 सिविल सर्जन का कहना था कि न तो एजेंसी की ओर से कोई इंचार्ज भी यहां नही रहता है और बिल भी हमेशा गलत बनाकर देते है। बताया कि मार्च से जुलाई माह तक का बिल पिछले अक्टूबर माह में दिया गया है। बिल की जांच पडताल करने के बाद ही भुगतान संभव हो पायेगा। एजेंसी को हर माह बिल देने के बाद भुगतान संभव है। क्योंकि कई बार एजेंसी ने फाल्स बिल दिया है और भुगतान लेने का प्रयास किया है। इस बार एजेंसी ने मार्च से जुलाई का 12 लाख का बिल थमा दिया।

गिरिडीह:बाल विवाह,महिलाओं व बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम


गिरिडीह:जिला प्रशासन, समाज कल्याण, जिला बाल संरक्षण ईकाई और जागो फाउंडेशन, गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह, महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के उद्देश्य से आदर्श + 2 उच्च विद्यालय चरघरा, जमुआ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 350 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री महेंद्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह बच्चों के लिए एक अभिशाप है। लोग बच्चों की पढ़ाई छुड़वाकर शादी करवा देते है जिससे बच्चों का भविष्य खराब होता है। किसी भी बच्चे का बाल विवाह हो रहा हो तो मुझे सूचना दे हम शिक्षक उस वाल विवाह को रोकवाएंगे। 

जागो फाउंडेशन के सरोजीत कुमार द्वारा बाल विवाह तथा उसे रोकने के लिए बने कानून, बच्चों के साथ होने वाले हिंसा व शोषण तथा पोक्सो कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। 

चर्चा के दौरान कहा गया कि बाल विवाह कानून अपराध तथा सामाजिक विकास में बाधक है। कानून के अनुसार बाल विवाह में शामिल दोषियों के लिए सजा एवं जुर्माना का प्रावधान किया गया है। 

बाल विवाह एवं बाल शोषण को रोकने के लिए गांव स्तर से लेकर जिला स्तर तक बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है और पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है। बाल विवाह रोकने के लिए सरकार द्वारा सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना, स्पॉन्सरशिप, छत्रवीर्ति सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। बाल विवाह, महिला एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए सभी लोगो को आगे आकर अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। बाल विवाह एव बाल शोषण को रोकने के लिए 112/1098 या 100 नंबर पर कॉल करे। कार्यक्रम में जागो फाउंडेशन के महेंद्र दास और दीपशिखा ने भी अपने विचारो को रखा। 

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में विद्यालय के शिक्षक रामदेव पासवान सिंह, श्रवण रविदास, विभूति भूषण, कुमारी स्वीटी, सोनिया पाणी, उदय कुमार यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गिरिडीह:लोगों को डराने के लिए गोली चलाकर देशी कट्टा कुएं में डाला,पुलिस ने किया गिरफ्तार


गिरिडीह:जिले में डुमरी पुलिस ने थाना कांड संख्या 102/2023

का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल अभियुक्त थाना क्षेत्र के भण्डारो गांव निवासी रामानन्द विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही दो देशी कट्टा

जिसमें एक टूटा हुआ,को भी बरामद कर लिया गया।इस संबंध में सोमवार को डुमरी थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि 29 सितंबर 2023 को भंडारो निवासी संदीप विश्वकर्मा के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें मारपीट करने एवं गोली चलाने का आरोप लगाया गया था।

जिसपर थाना कांड संख्या 102 दिनांक 30 सितंबर को धारा 341/323/307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।बताया कि मामले के अनुसंधान के दौरान उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त रामानन्द विश्वकर्मा पुत्र युगल विश्वकर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने आपसी विवाद में अपने गोतिया एवं अन्य लोगों पर भय दिखाने तथा अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से देशी कट्टा से गोली

चलाने का काम किया था।

बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त ने देशी कट्टा को अपने घर के बारी में स्थित कुआं में डाल दिया था। जिसे बरामद कर लिया गया है।इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार थाना प्रभारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह:डुमरी पुलिस ने 2 युवकों को साइबर अपराध मामले में भेजा जेल


गिरिडीह:डुमरी थाना पुलिस ने दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।इन अपराधियों में बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा निवासी देवनाथ महतो का पुत्र पवन कुमार मंडल (20)और इसी गांव के स्व नारायण मंडल का पुत्र राहुल कुमार(22)शामिल है।  

बताया जाता है कि ये अपराधी साईबर ठगी कर के अपने खाते में आये हुये रूपये को निकालने कुलगो टाॅल प्लाजा के पास स्थित दुकानों और ग्राहक सेवा केन्द्रों में जाकर रूपया निकालने का प्रयास करते थे। जब आधार कार्ड से रूपया नहीं निकल पाता था तो वे मेडिकल और अन्य समस्या बता कर दुकानदार और ग्राहक सेवा केन्द्र के बार कोड को स्कैन कर उन्हें रूपया भेज देते थे और बदले में उतनी राशि दुकानदार और ग्राहक सेवा केन्द्र से नगद ले लेते थे। 

इधर साईबर ठगी से रूपये के लेन देन पर नजर रख रही साईबर टीम ने जब उन दूकानदारों और ग्राहक सेवा केन्द्रों का आईडी ब्लाॅक कर दिया तब इन्हें इस ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद कुलगो के एक ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक प्रेम कुमार ने डुमरी थाना में इसकी लिखित शिकायत की। 

बताया जाता है कि जब दोनों 4 नवंबर की शाम एक बार फिर इसी प्रकार से रूपया निकालने कुलगो पहुंचे तो सूचना पर पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफतार कर लिया। गिरफ्तार साईबर अपराधियों ने पुलिस को अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया है।जिसे पकड़ने के लिए पुूलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

गिरिडीह से लापता चौकीदार यूपी के गजरौला से हुआ बरामद

गिरिडीह:जिले के तिसरी थाना में पदस्थापित चौकीदार और चर्चित स्पोर्ट्समैन राहुल यादव शनिवार की रात यूपी के गजरौला से बरामद किया गया। वह शुक्रवार की सुबह चार बजे से लापता था।जिसके बाद घटना सुर्खियों में आ गई।

राहुल का मोबाइल यहां के चंदौरी रोड में सड़क किनारे एक झाड़ी से बरामद हुआ था। प्रशासन और ग्रामीण राहुल के अपहरण की आशंका जता रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया। एसआइटी टीम का नेतृत्व खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो कर रहे थे।

बताया जाता है कि चौकीदार फिलहाल सुरक्षित है और उसे लाने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो मामला अपहरण का नही है पर वह यूपी कैसे पहुंचा, इसका खुलासा उक्त चौकीदार से पूछताछ के बाद ही होगा।

गिरिडीह:8 मोबाइल कम्पनी पर मोबाइल टॉवर निर्माण में डेढ़ करोड़ रुपए बकाया, नीलामवाद की चेतावनी


गिरिडीह:गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई है कि जिला अन्तर्गत मोबाईल टॉवर निर्माण करने वाली 08 कंपनियों द्वारा कुल 432 मोबाईल टॉवर का निर्माण किया गया है। इन सभी मोबाईल टॉवर कंपनीयों को मोबाईल टॉवर निर्माण की लागत का कुल 01 प्रतिशत राशि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम,1996 के तहत सरकारी खाते में जमा कराना अनिवार्य था।

परन्तु किसी कंपनी द्वारा इस संबंध में सूचना नही दी गयी। इस संबंध में सहायक श्रमायुक्त,गिरिडीह द्वारा सभी मोबाईल कंपनियों को नोटिस जारी कर उपकर की राशि विभाग के खाते में जमा कर इससे सबंधित सूचना माँगी गई, परन्तु किसी कंपनी द्वारा इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई। जिस कारण सभी कंपनियों पर निर्माण लागत का 1% राशि विभाग में जमा करने हेतु आदेश पारित किया गया है। 

ज्ञातव्य हो कि गिरिडीह जिला में कुल 432 मोबाईल टावर का उपकर राशि इस प्रकार है:-

(1) रिलायंस जियो इन्फोकॉम रू० 48,30,000 रू० अड़तालीस लाख तीस हजार)

(2) रिलायंस जियो इन्फ्राटेल- रू० 14,35,000 (रु० चौदह लाख पैंतीस हजार )

(3) एटीसी टेलीकॉम रू० 22,05,000 (रु० बाईस लाख पाँच हजार)

(4) सुमीत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवट लिमिटेड- रू० 8,75,000 (रु० आठ लाख पचहत्तर हजार)

(5) भारती एयरटेल लिमिटेड- रू० 1,75,000 (रु० एक लाख पचहत्तर हजार)

(6) भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड रू० 30,10,000 (रु० तीस लाख दस हजार )

(7) इंडस टावर लिमिटेड रू० 23,10,000 (रू० तेईस लाख दस हजार ) 

(8) एसेंड टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड- रू० 2,80,000 (रु० दो लाख अस्सी हजार) 

कुल राशि रू० 1,51,20,000 (एक करोड़ इक्यावन लाख बीस हजार रूपया)

साथ ही कहा गया है कि यदि इन कंपनियों द्वारा एक माह के अन्दर झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण निधि के खाता संख्या 30613895935. IFSC Code: SBIN0004432, भारतीय स्टेट बैंक, नेपाल हाउस, डोरण्डा, राँची की शाखा में जमा नहीं की जाती है तो नीलामवाद दायर कर पैसा वसूलने की कार्रवाई की जायेगी।

गिरिडीह से भगा ले जायी गई 3 नाबालिग व 1 महिला को पुलिस ने मुंबई से किया बरामद


गिरिडीह:गिरिडीह में नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर अपहरण करने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने ऐसे चार अलग-अलग मामलों का उद्भेदन भी कर लिया है।जिनमें से पुलिस द्वारा तीन नाबालिग और एक महिला को बरामद कर लिया गया। 

इस मामले में मध्य प्रदेश के एक युवक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारागार भेजा गया। जबकि एक नाबालिग आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

पहला मामला जिले के बगोदर थाना कांड संख्या 191/23 में मध्य प्रदेश के सतना निवासी रामचरण अहिरवार को संलिप्त पाया गया।

 जिसने सोशल मीडिया से बगोदर थाना क्षेत्र की एक लड़की को अपने जाल में फंसाया और फिर उसे बहला-फुसलाकर मुंबई ले गया। यह मामला 10 अक्टूबर को दर्ज किया गया था। जबकि दूसरा मामला भी 19 अक्टूबर को बगोदर थाने में दर्ज किया गया था। कांड संख्या 198/23 भी एक नाबालिग लड़की के लापता होने से जुड़ा मामला था। 

इस संबंध में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी नितीश कुमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया।टीम ने मानव सूत्र और तकनीकी साधनों का उपयोग करके घटना की जांच शुरू की।जिसमें जांच सफलता भी मिली। नाबालिग लड़की को मुंबई से सकुशल बरामद कर लिया गया। यहां मध्य प्रदेश के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरी लड़की सरिया इलाके से बरामद की गई।

गिरिडीह: प्रशासन एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा बाल विवाह,महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए चालाया गया जागरूकता कार्यक्रम

गिरिडीह: जिला प्रशासन, समाज कल्याण व जिला बाल संरक्षण ईकाई ,जागो फाउंडेशन और बनवासी विकास आश्रम, गिरिडीह द्वारा बाल विवाह, महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के उद्देश्य से +2 उच्च विद्यालय सहारपुरा, जमुआ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में विद्यालय के 315 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जागो फाउंडेशन के सरोजीत कुमार द्वारा बाल विवाह, महिला एवं बच्चों का शोषण, हिंसा एवं पोक्सो कानून के बारे में जानकारी दिया गया। चर्चा के दौरान कहा गया कि बाल विवाह कानून अपराध के साथ साथ सामाजिक बुराई भी है। बाल विवाह रोकने के लिए कानून में सजा एवं जुर्माना का प्रावधान किया गया है। बाल विवाह एवं बाल शोषण को रोकने के लिए गांव स्तर से लेकर जिला स्तर तक बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है और पदाधिकारियों को भी नियुक्त करवाया गया है। 

इसके अलावा सरकार द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी के रूप में विशेष दायित्व दिया गया है। बाल विवाह रोकने के लिए सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना, स्पॉन्सरशिप सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। बाल विवाह, महिला एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए सभी आगे आकर अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में जागो फाउंडेशन से बिरेंद्र कुमार, मथुरा प्रसाद, वनवासी विकास आश्रम से बिनोद कुमार, उज्वल मिश्रा, प्रियका कुमारी ने भी अपना अपना विचार रखा। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार त्रिपाठी, शिक्षक विनोद कुमार वर्मा,नेतलाल यादव आदि काफी सराहनीय योगदान रहा।

इसके अलावा समाज कल्याण विभाग गिरिडीह अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा चलाये जा रहे बाल विवाह और महिलाओं एवं बच्चो के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत बीआरसी गांडेय में सहयोगी संस्था दी लीड फाउंडेशन के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था से आये हुए अधिवक्ता मो आबिद हुसैन ने प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट, ट्रांसजेंडर, बाल विवाह के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।