साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर आयुष्मान भव के तहत साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण अंचलों से आए मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को आयोजित मेले में 125 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई, वर्तमान समय में सबसे अधिक वायरल फीवर से पीड़ित मरीज आ रहे हैं जिनकी जांच कर दवाइयां दी गई।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को संचारी रोगों के बचाव हेतु जागरूक किया गया एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया, बदलते मौसम में उपस्थित मरीजों को विशेष सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया और कहा कि, अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें फुल आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का प्रयोग करें और पानी को घरों के आसपास जमा ना होने दें ।इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा, डॉक्टर संतोष चौधरी, डॉक्टर नौशाद, संजय वर्मा ,बी एम डब्ल्यू, विवेक वर्मा ऑप्टोमेट्रिक, फार्मासिस्ट सहित भारी संख्या में मरीज उपस्थित थे ।






Nov 05 2023, 16:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k