दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी–डंडे‚ जमीनी विवाद में हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
![]()
कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के साथ विवाद बढ़ता चला गया गया और देखते ही देखते मौके पर दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गये।दोनों पक्षों में के बीच जमकर लाठी–डंडे चलने लगे‚ जिसमें महिलाएं भी नजर आ रही है। मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसके बाद घायल पीड़ित पक्ष ने एसडीएम से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उसने बताया है कि उसके परिवार के 4 सदस्य इस मामले में लहूलुहान हो गयेहैं। पीड़ित खेत की सरकारी पैमाइश के बाद अपने हिस्से पर बुवायी करने गये थे। इस दौरान दूसरे पक्ष ने उनके ऊपर लाठी–डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया।
आपको बताते चलें कि जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगो के हमले का यह पूरा मामला कन्नौज के सदर तहसील स्थित मोहनपुर रतनपुर गांव का है। यहां के रहने वाले शैलेश के खेत की जमीन को अपना बता रहे पड़ोस के गांव नितानन्दपुर के कुछ लोग कब्जा किये हुये थे।
जिसकी शिकायत शैलेश ने एसडीएम से की थी। एसडीएम के निर्देश पर गुरुवार को लेखपाल ने जमीन की पैमाइश कर शैलेन्द्र की हद तय कर दी थी। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर खेत मे आलू की बुवाई करने के लिए पहुंचा था‚ तभी पीड़ित के खेत पर कब्जा करने वाला दूसरा पक्ष भी आ पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
इसी दौरान मामला तूल पकड़ गया और फिर दोनों पक्षाें के बीच लाठी–डंडों से मारपीट होने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंगों ने उन पर अचानक धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित शैलेंद्र सहित उसकी पत्नी व 2 बच्चे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीणों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मामले को लेकर क्या बोले एसडीएम
घटना के बाद घायल पीड़ित शैलेन्द्र ने एसडीएम सदर अविनाश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है‚ जिसपर एसडीएम ने पूरे मामले में जांच के आदेश देते हुए कार्यवाही किये जाने की बात कही है। इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है। जिसकी जांच कराकर अतिशीघ्र कार्यवाही की जायेगी।










Nov 05 2023, 12:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.4k