इस बदलते मौसम में अपने नौनिहालों की सेहत का कैसे रखें ख्याल जानिए
मुरादाबाद।सर्दी की दस्तक के साथ ही बीमारियां भी दस्तक दें रही है, ऐसे में अपने बच्चों को लेकर खास सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।अपने नौनिहालों को लेकर क्या सावधानियां बरतने की आवश्यकता है,इस बदलते मौसम में अपने बच्चों का कैसे रखें ख्याल, बच्चों का कैसा हो खानपान और क्या बरतें सावधानियां।
इन सब बातों को लेकर जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ बाल लोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी ने दस्तक दे दी है, ऐसे में अपने बच्चों को लेकर खास सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। डॉ राजेंद्र कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी की शुरुआत में वायरल इनफेक्शन छोटे बच्चों को 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा होता है, ऐसे में सावधानियां बरतनी की चाहिए, अपने छोटे बच्चों को पंखे के नीचे ना सुलाएं, ठंडे पानी का सेवन न करें, ठंडी चीजों का सेवन न करें।
दूसरी बात यह है कि बच्चे स्कूल जाते हैं तो उन्हें गर्म कपड़े पहना कर भेजें,और छोटे बच्चों को बोतल से दूध ना पिलाए यदि दूध पिलाना है तो कटोरी और चम्मच से पिलाएं, बोतल का सेवन बिलकुल न करें। यदि बच्चों को किसी तरह की सर्दी जुकाम ज्यादा होती है तो नजदीक के बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें, बच्चों की पसलियां चलती है तो खास ध्यान रखें तुरन्त बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेकर उसका उपचार कराएं।
Nov 04 2023, 12:18