28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन पटना सिटी स्थित गांधी सरोवर परिसर में कौमुदी महोत्सव के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
पटना - इस वर्ष 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के मौके पर पटना सिटी स्तिथ गांधी सरोवर परिसर में कौमुदी महोत्सव के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इस बात की जानकारी देते हुए पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग और पटना ज़िला प्रशासन के सहयोग से पाटलिपुत्र परिषद “कौमुदी महोत्सव” का भव्य आयोजन कर रहा है । पाटलिपुत्र परिषद परिसर में आयोजित बैठक में इस आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने की। परिषद के महासचिव संजीव कुमार यादव ने महोत्सव की धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि कौमुदी महोत्सव और शरद पूर्णिमा के महत्व पर स्कूली बच्चों के बीच लेख एवं चित्रकला प्रतियोगिता आज आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद जी करेंगे एवं मुख्य अतिथि पटना महापौर श्रीमती सीता साहू उपस्थित रहेंगी। यह प्रतियोगिता 14 अक्तूबर 2023 (शनिवार) समय अपराह्न 9.30 सुनिश्चित किया गया है। इसमें 15 स्कूलों के लगभग 200 छात्र भाग लेंगे।
परिषद की बैठक में पूर्व अध्यक्ष शिव प्रसाद मोदी, वरीय पत्रकार कुमार दिनेशविनोद अवस्थी , संतोष सराफ़, कलाकार आलोक चोपड़ा, संजय राय, राकेश मिश्रा, राजीव कुमार,संजय अग्रवाल, गायक मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, सुनीता गुप्ता, विकास गुप्ता,जवाहर प्रसाद, रजनीश रंजन,ओंकार यादव,सत्यनारायण अग्रवाल, संजय केसरी, नैयर इक़बाल और गणेश सरावगी भी उपस्थित थे।
Nov 03 2023, 18:07