महानगर में आज से लागू हुआ जोन के आधार पर ई रिक्शाओं का संचालन
मुरादाबाद। महानगर वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं, जिसके तहत मुरादाबाद महानगर में 1 नवंबर से यानी कि आज से ई रिक्शाओं का संचालन जोन के आधार पर किया जा रहा है।साथ ही ई रिक्शा हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे, रामपुर रोड, कांठ रोड और दिल्ली रोड पर ई रिक्शाओं का संचालन नहीं होगा।
ई रिक्शाओं के जोन पहले ही निर्धारित किये जा चुके है और जोन के अनुसार ई रिक्शाओं का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है, यदि कोई भी ई रिक्शा चालक नियम विरुद्ध और अपने जोन के अलावा किसी अन्य जोन में ई रिक्शा चलाते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होना तय है। आज से यातायात माह का भी शुभारंभ हो चुका है और ऐसे में मुरादाबाद महानगर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए ई रिक्शाओं का संचालन भी जोन के आधार पर शुरू कर दिया गया है। मुरादाबाद महानगर में ई-रिक्शाओं के संचालन के लिए 8 जोन निर्धारित किए गए हैं।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया की शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 1 नवंबर से ई-रिक्शाओं का संचालन जोन के आधार पर होगा, जिसे आज से लागू कर दिया गया है। और जोन चालक जोन से बाहर जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस आदेश को प्रभावी रूप से अमल में लाया जाएगा,जोन के आधार पर ही ई रिक्शा का संचालन कराया जाएगा और उसके बाद जो भी रिजल्ट आएंगे उसके बाद समीक्षा की जाएगी।
Nov 03 2023, 16:38