दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना नगदी, सहित कीमती जेवर उड़ाए
![]()
कमलेश मेहरोत्रा,लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोन्सरी में दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना,नगदी सहित कीमती जेवर उड़ाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोन्सरी निवासी मुनीम चंद्र पुत्र कमल चंद एवं अवनीश कुमार पुत्र बराती लाल के घर दरवाजे से दाखिल होकर चोर अंदर घुस गए।
अलमारी का ताला तोड़कर ₹20 हजार नगद सोने की 2 चैन, एक अंगूठी सोने की उठा ले गए, मुनीम चंद्र ने बताया कि मुख्य दरवाजा खुला देखकर पत्नी को जगाया कि दरवाजा नहीं बंद किया था, तभी कमरे में कुछ अज्ञात चोर दिखाई दिए जैसे ही दरवाजा बंद करना चाहा वैसे ही चोर दरवाजे से बाहर भागने लगे, तब उसके द्वारा गाँव के एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और मारपीट होने लगी, तभी पीछे से उसके 2 अन्य साथी आ गए, और उसको छुड़ा कर मौके से भाग गए, मारपीट में मुनीम चंद्र को चोटें आई है।
ग्रह स्वामी के द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए, इसी बीच गांव के अवनीश शुक्ला पुत्र बराती लाल ने भी बताया उसके घर में भी चोर घुस आए थे और घर से दो झाला सोने के, एक माला सोने की व चांदी की पायल तथा कपड़े व ₹15000 नगदी चोर चोरी कर ले गए हैं, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सूचना मिली है घायल गृह स्वामी का मेडिकल कराया जा रहा है और जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।




Nov 03 2023, 16:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k