औरंगाबाद मे सामने आई पूर्ण शराब बंदी गजब की हकीकत, खुलेआम शराब के नशे धुत्त युवक घंटो करता रहा तमाशा
औरंगाबाद : शायद युवक को प्यार में धोखा मिला था। इसी कारण उसने गम गलत करने के लिए शराब पी ली। शराब पी तो पूरा ही टल्ली हो गया। इतना तक कि नशे में वह "आई लव यू, लव यू...." कहने लगा।
![]()
यकीन नही हो रहा तो यह शराब बंदी वाले बिहार में औरंगाबाद की तस्वीर देखिए। पहले वह शहर का हृदय स्थल कहे जाने रमेश चौक पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा था। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने औरंगाबाद नगर थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने अल्कोहल टेस्ट कराने उसे सदर अस्पताल लाया।
सदर अस्पताल में भी नशे में टल्ली युवक आई लव यू, यू ही कह रहा था। शायद इसी कारण पुलिस का दिल पसीज गया और पुलिस वाले उसे हिरासत से मुक्त कर सदर अस्पताल में ही छोड़ वापस टाउन थाना चले गए।
हालांकि युवक के इस कारनामें ने पूर्ण शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी है।
पुलिस द्वारा छोड़ कर चले जाने के बाद युवक सदर अस्पताल में नशा उतरने तक घंटों शोरगुल करता रहा। मौजूद लोगों, मरीजों और उनके परिजनों में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।
हालांकि हॉस्पिटल में तैनात सिक्यूरिटी गार्डस् ने उसे नियंत्रित किया। जबकि टल्ली युवक किसी की बात सुनने और मानने को तैयार नही था। इसे लेकर मरीजो और परिजनों में कुछ घंटे तक खौफ की स्थिति बनी रही। बाद में नशा उतरने पर युवक ने अपनी राह पकड़ ली।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र








Nov 02 2023, 18:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.6k