24 छात्रों का उत्सावर्धन करते हुए उनका माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरित किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिषदीय विधालयों में छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा मासिक उपस्थिति अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने सर्वाधिक उपस्थिति वाले 24 छात्रों का उत्सावर्धन करते हुए उनका माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरित किया।
विधालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से अपील की कि, सभी लोग अपने बच्चोंकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जागरूक रहें उन्हें प्रतिदिन विधालय अवश्य भेजें और समय-समय पर विधालय आ कर अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी भी लेते रहे। ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने कहा कि विधालय गांव का शिक्षा का मंदिर है इसे सुन्दर और आकर्षक बनाने में सभी लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। तालगांव पुलिस आरक्षी आसिफ खान ने सभी गांव वासियों से अपील की कि वह अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर सजग रहे और घर पर भी बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी लें और विद्यालय को हरा-भरा रखें और उसकी निगरानी भी रखें जिससे उसकी सुंदरता और सुरक्षा बनी रहे।
कार्यक्रम में सर्वाधिक उपस्थिति वाले दो दर्जन बच्चों और उनके अभिभावकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, राजीव कुमार, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशाबहू प्रेमा, अभिभावक भोली,मैनादेवी, लल्ली, गुलाली, रामपाल, सुनीता, पार्वती, मीरा तेज नारायण शिवशंकर ,राम किशोरआदि मौजूद थे ।
Nov 02 2023, 18:10