जाम के झाम से राहगीर और वाहन चालक परेशान
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज मुख्य बाजार में अक्सर लगने वाले जाम के झाम से राहगीर और वाहन चालक परेशान । जाम का मुख्य कारण सड़क पर खड़े वाहन और सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण मुख्य है। गुरुवार को लगभग एक घंटे तक मुख्य बाजार में जाम लगी रही जिसमें एंबुलेंस भी फंसी रही मुख्य बाजार में लगी 1 घंटे की जाम में राहगीर और वाहन स्वामी परेशान नजर आए।
ज्ञातव्य है कि केसरी गंज में जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे खड़े वाहन व दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है। शुक्रवार से हरगांव अवध शुगर मिल के प्रारंभ हो जाने से इस मुख्य बाजार से होकर सैकड़ो ट्रक गन्ना लेकर हरगांव मिल जाएंगे सड़क के संकरा हो जाने के कारण अब आए दिन इन गन्ना लदे ट्रकों के चलते जाम लगेगी। गुरुवार को लगे भीषण जाम को हटाने में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर जाम को खुलवाया जा सका और एंबुलेंस अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो सके क्योंकि एम्बुलेंस खाली थी वरना जाम के झाम से मरीज की जान भी जा सकती थी।
Nov 02 2023, 17:21