*एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती*
अमेठी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महिला थाना तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई। आपको बता दें कि गौरीगंज के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुए कार्यक्रम का समापन महिला थाना परिसर के पास किया गया इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने भी इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ दौड़ लगाई।
कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले धावकों को सम्मानित किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज हम सब सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर यहां एकत्र हुए हैं।इस कार्यक्रम को हम सब राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ हम सब ने दौड़ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया है और इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले धावकों को प्रमाण पत्र दिया गया है
पूरे जिले के अलग-अलग स्थान पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ जिले के 17 पुलिस थानों पर भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया। यहां पर संबंधित थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।
Oct 31 2023, 18:57