*चोरों ने एक ही गांव में तीन घरों से लाखों का माल बटोरा*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) बीती रात चोरों ने एक ही गांव के तीन घरों को अपना निशाना बनाते हुये नकदी जेवर समेंत लाखों का सामान चोरी कर ले गये तीनों घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गयी है |
सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया गांव निवासी बीरेन्द्र शुक्ल,मनोज दीक्षित,घनश्याम शुक्ल के घरों को अपना निशाना बनाते हुये 50 हजार की नकदी समेत करीब चार लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर कपडा,बर्तन आदि चोरी कर ले गये तीनों चोरियां देर रात हुयी है जब परिजन गहरी नींद में सो रहे थे एक ही रात में तीन घरों में हुयी चोरियों से ग्रामीण दहशत में है तीनों चोरियों की तहरीरें गृहस्वामियों द्वारा पुलिस को दे दी गयी है |
एसओ रोहित दुबे ने बताया चोरियों की जानकारी पर मौके पर पुलिस भेजी गयी है जांच की जा रही है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |
Oct 31 2023, 18:09