*रिजर्व पुलिस लाइन से रन फॉर यूनिटी का पुलिस अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।भारतीय एकता के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का रिजर्व पुलिस लाईन्स में आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीआईजी और एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया, रन फॉर यूनिटी में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय एकता के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है। उनका जन्मदिन देश भर में “राष्ट्रीय एकता दिवस” के तौर पर मनाया जाता है।
ऐसी कड़ी में उनकी जयंती के अवसर पर मुरादाबाद रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज जी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ हरी झंडी दिखा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष कुमार गंगवार,क्षेत्राधिकारी बिलारी, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स मुरादाबाद व अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर राष्ट्र एकता का संदेश दिया गया। रन फॉर यूनिटी दौड़ रिजर्व पुलिस लाइन्स से आरंभ होकर पुलिस अकादमी होते किला से वापस रिजर्व पुलिस लाईन्स में आकर समाप्त हुई।
Oct 31 2023, 17:47