/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के रेलवे 23 नंबर दलदलिया गांव के पास ट्रेन की चपेट में आए 9 लोग, दो की मौत Ranchi
हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के रेलवे 23 नंबर दलदलिया गांव के पास ट्रेन की चपेट में आए 9 लोग, दो की मौत


हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के रेलवे 23 नंबर दलदलिया गांव के पास ट्रेन के चपेट में आने एक महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार आज, 31 अक्टूबर की सुबह लगभग 7.00 बजे चरही पंचायत के सरबाहा गांव के सात महिला और दो पुरुष ट्रेक्टर से सवार होकर अपने गांव दूधी मिट्टी लाने के लिए रेलवे पटरी पार कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आज से शुरू हुई टाटा स्टील की आर्ट इन इंडस्ट्री

जमशेदपुर : टाटा स्टील की आर्ट शिविर आर्ट इन इंडस्ट्री मंगलवार से शुरू हुई । ये. 4 नवंबर तक रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित हो रही है। हर दिन सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। शिविर का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया।

झारखंड में भूकंप के हलके झटके महसूस, मौसम केंद्र ने दी यह जानकारी


आज सुबह झारखंड में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र राज्य की उपराजधानी दुमका से 24 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व इलका रहा, यह जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. रांची मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि भूकंप के झटके काफी हल्के थे, किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान होने की आशंका उन्होंने नहीं जताई है.

रघुवर दास ने ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ,उड़ीसा के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलायी

 झारखंड , (डेस्क )रघुवर दास ने आज ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्होंने भुवनेश्वर में एक विशेष समारोह में शपथ ग्रहण किया।

ओडिशा के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलायी। भुवनेश्वर शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के कई नेता भी शामिल हुए है। बता दें, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को उड़ीसा पहुंचे थे।

सोमवार को शपथ लेने से एक दिन पहले रघुवर दास भगवान जगन्नाथ के दरबार पहुंचे। पुरी धाम में भगवान जगन्नाथ का दर्शन पूजन किया। उन्होंने महाप्रभु से सभी के कल्याण की कामना की। और मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं से मुलाकात की।

  

बता दें, रघुवर दास रविवार को अपने जमशेदपुर स्थित एग्रिको आवास से ओडिशा के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से उड़ीसा के लिए प्रस्थान किए थे। और सोमवार को वे ओडिशा सुबह पहुचे। वहीं, जमशेदपुर आवास से निकलने से पहले उन्होनें अपने घरों के लोगों से मुलाकात की। साथ ही घर पर आए कार्यकर्ताओं से भी स्नेह पूर्वक भेंट किया और अपने बड़ी बहन से उनके आवास जाकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया। जिसके बाद वह नई दिल्ली से चलकर आने वाले पुरषोत्तम एक्सप्रेस से ओडिशा के लिए प्रस्थान कर गए।

भारत ने चीन को पछाड़ कर अपनी तीसरी जीत दर्ज की, भारत और जापान की विजयी हैट्रिक

रांची:- झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में सोमवार को भारत और जापान ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए विजयी हैट्रिक की। भारत ने चीन को 2-1 से जबकि जापान ने थाईलैंड को 4-0 से शिकस्त दी। वहीं, एक अन्य मुकाबले में मलेशिया ने कोरिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। 

वर्ल्ड की नंबर-7 भारतीय टीम ने एशियाई खेल2023 की स्वर्ण पदक विजेता चीन के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर के अंदर ही अपना खाता खोल लिया। मेजबान टीम के लिए यह गोल दीपिका ने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया। चार बार के एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के लिए दूसरा गोल मिडफील्डर सलीमा टेटे ने 26वें मिनट में किया।

 हालांकि चीन ने भी तीसरे क्वार्टर में गोल करके अपना खाता खोल लिया। टीम के लिए यह गोल जियाकी झोंग ने 41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। 

अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन भारतीय टीम ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत रखते हुए एक गोल की बढ़त के साथ मैच को 2-1 से जीत लिया और अपनी विजयी हैट्रिक पूरी कर ली।

जापान ने भी अपना विजय अभियान जारी रखते हुए थाईलैंड को 4-0 से रौंदकर अपनी विजयी हैट्रिक पूरी कर ली। वही जापान और भारत की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है जबकि थाईलैंड की लगातार तीसरी हार है। वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में कोरिया और मलेशिया आमने-सामने हुई। दोनो के इस मुकाबले में मैच 1-1 से ड्रॉ पर रहा।

भारत की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है। मेजबान टीम के अब नौ अंक हो गए हैं और वो छह टीमों की अंकतालिका में मजबूती के साथ टॉप पर कायम है। जापान भी लगातार तीन जीत के बाद नौ अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। वहीं, कोरिया तीसरे और चीन चौथे नंबर पर है। मलेशिया पांचवें और थाईलैंड छठे नंबर पर है।

राँची : चुटिया के समृद्ध इन्क्लेव में लिफ्ट में गिरकर एक शख्स की मौत,एसपी ने कहा मामले की पुलिस कर रही जांच

रांची में चुटिया के समृद्ध इन्क्लेव में लिफ्ट में गिरकर एक शख्स की मौत हो गई. शख्स लिफ्ट का इंतजार कर रहा था, बटन दबाने पर लिफ्ट आई, दरवाजा खुला और अंदर जाने पर शख्स गिर गया. इस हादसे पर रांची सिटी एसपी ने बयान दिया है.

 सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक शख्स लिफ्ट में घुसते ही चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लिफ्ट का दरवाजा तो खुला, लेकिन प्लेटफार्म नहीं पहुंचा और शख्स लिफ्ट में घुस गया. फिर लिफ्ट में गिरने से उसकी मौत हो गयी. एसपी ने कहा कि फिलहाल सभी पहलुओं से जांच चल रही है.

गुरु जी के अलग राज्य का सपना पूरा करने के लिए विधायक लोबिन हेम्ब्रम झारखंड बचाओ मोर्चा के माध्यम से सरकार को दिखाएगी आईना


राँची: आज 29 अक्टूबर को झारखंड बचाओ मोर्चा का राज स्तरीय सम्मेलन कार्निवल वेंकट हॉल, डीबाडीह, रांची में हुआ। इसमें हजारों की संख्या में राज्य के सभी जिलों से झारखंड बचाओ मोर्चा के वरीय नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।

झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय मुख्य संयोजक सह विधायक लोबिन हेंब्रम मुख्य रूप से कार्यक्रम में भाग लिए। तथा झारखंड को एक नई दिशा देने के लिए झारखंड बचाओ मोर्चा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किए। सरकार से नाराज चल रहे लोबीन हेंब्रम बीच बीच मे सरकार को आईना दिखाने का काम करते रहे है। 

जल जंगल जमीन की रट सरकार में यहां के लोगो की जमीन सुरक्षित नहीं है। सीएनटी और एसपीटी एक्ट होने के बावजूद भी मूलवासियों और आदिवासियों की जमीन धड़ल्ले से बेची जा रही है। 

अलग राज्य होने का जो गुरु जी का सपना था वो पूरा होते नही दिख रहा है। रोजगार की बात करे तो यहां के युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है।

जेपी नड्डा के रांची आगमन के बाद झामुमो ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा भाजपा के शासन में ED की औचित्य समाप्त हो चुका है, जेएमएम


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे पर सियासत शुरू हो गई है।संकल्प यात्रा के समापन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची आए और सभा में सरकार की जमकर आलोचना की है। इसपर पलटवार करते हुए झामुमो ने भाजपा और नड्डा पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने अपने सभा में कहा था की हेमंत सरकार फरेबियों की सरकार है। यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मुख्यमंत्री के पीछे एड लगी हुई है और वह भागते फिर रहे हैं। यहां पर लिकर, लैंड और सैंड के माफिया दनदना रहे हैं।

इनी सब मुद्दों को लेकर झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी भारतीय जनता पार्टी पर राजनीतिक कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा चलाए गए संकल्प यात्रा के अवसर पर खाली कुर्सी इस बात को दर्शाता है कि भाजपा के पास अब जनाधार की कमी हो गई है। उन्हें नसीहत दी जाती है कि अब हाट बाजार के दिन और स्थान में जाकर जनसभा करें। जिससे भाजपा को कुछ जन आशीर्वाद प्राप्त हो पाए। 

सुप्रियो भट्टाचार्य ने जेपी नड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आप लैंड स्कैम्प की बात करते आपकी सरकार ने तो पोर्ट और एयरपोर्ट जैसे सरकारी संस्थान को प्राइवेट के हाथों बेचने का काम किए है। जिसकी ईडी ने पूरी संपत्ति जप्त कर ली है उन्हें आप उपमुख्यमंत्री बनाने का काम किये। भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार केवल और केवल झूठ के सहारे चल रही है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हेमंत सोरेन को रोकना चाहती है। ईडी के माध्यम से हेमंत सोरेन को परेशान करना चाहती है, ताकि गरीबों का विकास कार्य प्रभावित हो। लेकिन उनका मंसूबा कभी सफल होने वाला नहीं है। 

भट्टाचार्य ने भाजपा पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी पैसा का मनी लांड्रिंग हुआ है इस पर ईडी का कोई प्रतिक्रिया नहीं है, इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के शासन में ईडी का कोई औचित्य नहीं है।

ब्रेकिंग /राँची के नामकुम स्थित चाय बागान में कचरा जलाते समय विस्फोट,एक घायल

रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान में कचरा जलाने के दौरान भयानक विस्फोट हुआ, जहां कचरा जला रहें बंटी नाम के युवक को गंभीर चोट आईं हैं. 

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. वहीं घायल को अस्पताल ले जाया गया.

कार सेंटर संचालक दीपक अग्रवाल अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,पुलिस कर रही जांच


धनबाद : शनिवार की रात अपराधियों ने कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के संचालक दीपक अग्रवाल को नजदीक से गोली मार दी. इसके बाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. 

वहीं स्थानीय लोगों ने घायल को जोड़ा फाटक रोड स्थित एक निजी क्लीनिक ले गये, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया.

 घायल व्यक्ति को जलान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद जिला पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गये हैं. वहीं गोली किसने चलाई और क्यों चलाई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. इस संबंध में पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है.सूत्र बताते हैं कि दीपक अग्रवाल अपनी दुकान पर बैठे थे. उसी समय ग्राहक बनकर कोई व्यक्ति आया और सामने से फायरिंग कर दी.

 गोली उनके गले की बाई ओर लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है.