*महानगर वासियों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात,ई-रिक्शाओं के जोन किए गए निर्धारित*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।महानगर वासियों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी, त्योहारों के इस मौसम में महानगर वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं, जिसके तहत मुरादाबाद में धड़ल्ले से दौड़ रही ई रिक्शाओं के संचालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रणनीति बनाई गई है। अब मुरादाबाद महानगर में ई रिक्शाओं का संचालन जोन के आधार पर होगा।
ई- रिक्शाओं के लिए शहर में 8 जोन निर्धारित किए गए हैं, जिसके तहत आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालकों को जोन का आवंटन किया गया, जोन आवंटन पाने के लिए ई रिक्शाओं की लंबी-लंबी कतारें सिविल लाइन इलाके में देखने को मिली। ई-रिक्शाओं के जोन निर्धारित होने पर चालकों में भी खुशी देखने को मिली, इस दौरान ई रिक्शा चालकों ने कहा कि अब उन्हें निर्धारित जोन पर ही ई रिक्शा का संचालन करना है, ऐसे में उन्हें अब कोई परेशानी भी नहीं होगी और उनके रोजगार का साधन भी बना रहेगा।
बता दें की सोमवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा सिविल लाइंस इलाके में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-रिक्शाओं पर जोन की संख्या दर्ज करने का कार्य किया गया, 1 नवंबर से मुरादाबाद महानगर में ई रिक्शा का संचालन जोन के आधार पर किया जाएगा, जिसके तहत सभी ई रिक्शा चालको को जोन का आवंटन किया जा रहा है और उनकी ई रिक्शा पर जोन संख्या दर्ज करने का कार्य ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जा रहा है।साथ ही पीली पट्टी भी ई रिक्शाओं पर लगाई जा रही है ताकि दुर्घटनाओं से बचाव भी हो सके।
Oct 30 2023, 18:06