/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *धान क्रय केंद्रों  का आकस्मिक निरीक्षण एडीओ कोऑपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य के द्वारा किया गया* सीतापुर
*धान क्रय केंद्रों  का आकस्मिक निरीक्षण एडीओ कोऑपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य के द्वारा किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। कृषि उत्पादन मंडी समिति तंबौर  में स्थित सहकारिता विभाग के  धान क्रय केंद्रों  का आकस्मिक निरीक्षण एडीओ कोऑपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य के द्वारा किया गया।

क्रय केंद्र पर नमी मापक यंत्र के न मिलने पर जताई गहरी नाराजगी। निरीक्षण के समय केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले। बी० पैक्स रोहिया शिवपुर पर किसान हरेंद्र सिंह निवासी कल्याणपुर के धान की तौल होती हुई मिली एवं बी पैक्स चंदी भानपुर पर कृषक जय देवी निवासी चांदी के धान की तौल हो रही थी धान साफ न होने के कारण केंद्र प्रभारी को  डस्टर में जाली बदलवाकर दूसरी नई जाली लगवाने  के लिए निर्देशित किया गया ताकि साफ सफाई सही ढंग से हो सके।

इस मौके पर उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया  कि किसानों को धान की तौल में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए तथा शासन की मंशा के अनुरूप नियमानुसार धान की तौल की जाए।

*शिविर में 200 मरीजों के नेत्रों  की जांच की गयी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ में मानव सेवा चैरिटेबल संस्थान के द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर 200 मरीजों के नेत्रों  की जांच की गयी।  जानकारी के अनुसार सोमवार को मानव सेवा चैरिटेबल संस्थान के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ में आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से किया गया।

जिसमें क्षेत्र के 200 मरीजों के नेत्रों का परीक्षण  डॉ निशा श्रीवास्तव एवं प्रगति त्रिपाठी, विष्णु ,केस त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह तान्या, एकता, रोहित शाहनवाज के द्वारा  किया गया। जांच के उपरांत 50 मरीजों को सीतापुर आँख अस्पताल ऑपरेशन हेतु बस द्वारा ले जाया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अजय पांडे सरल, प्रधान अनूप पांडे, प्रमोद तिवारी, डॉक्टर राम लखन सिंह तोमर, कृष्ण मुरारी मिश्र, कौशल किशोर, मनोज त्रिवेदी, शिव भगवान, छोटे लाल त्रिवेदी, कमलेश त्रिवेदी, छैल बिहारी त्रिवेदी, सरवन, मंगली प्रसाद सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
*बरेली के कलाकारों ने नृत्य और संगीत का ऐसा समां बांधा कि सारी रात झूमते रहे दर्शक*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रविवार देर रात आयोजित संगीत संध्या में बच्चन म्यूजिकल ग्रुप बरेली के कलाकारों ने नृत्य और संगीत का ऐसा समां बांधा कि सारी रात दर्शक झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष हरीश रस्तोगी  व विशाल कपूर के  द्वारा कमेटी के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर  किया गया जिसमें प्रमुख रूप से उमेश मेहरोत्रा,निर्मल पाण्डेय, धर्मेंद्र पांडे, निर्भय पाण्डेय,अतुल पाण्डेय, शिवसागर मिश्रा, बलराम, रामानंद अवस्थी, छोटे भईया,योगेश मिश्रा, सहित कई सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार अजीज के  द्वारा प्रस्तुत भजन राम सिया राम और कलाकार कुमार रंजन द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ और जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे कलाकार पुष्पा द्वारा श्री रामचंद्र कृपालु भजमन जैसे भजनों ने पूरे पंडाल को जहां भक्तिमय  बना दिया वहीं कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत हम जिएंगे हम मरेंगे ए वतन तेरे लिए सुनकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। सांस्कृतिक संध्या में फिल्मी गीतों ने उपस्थित दर्शकों को नाचने गाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे, दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहा।

*दो बाइकों में जोरदार टक्कर ,दो लोग गंभीर रूप से घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामबाग के निकट दो बाइको में जोरदार टक्कर दो लोग गंभीर रूप से घायल। जानकारी के अनुसार तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामबाग के निकट दो मोटरसाइकिलों  की आपस में टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

जिसमें शुभम पुत्र दाता दीन  25 वर्ष निवासी ग्राम टकेली गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों के द्वारा उसको आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया,जहां पर उसका गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा  है, वहीं दूसरी बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्ति को परसेंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
*पुलिस ने ₹26000 और चार बाइकें भी बरामद की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो जुआरियों को बनाया बंदी, चार फरार, पुलिस ने ₹26000 और चार बाइकें भी बरामद की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र ने सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ कस्बा तालगांव स्थित सुरेश गुप्ता के भट्टे के निकट आम की बाग में छापा मार कर जुआ खेल रहे दो जुआरियों को मौके पर बंदी बना लिया जबकि चार अन्य मौके से फरार होने में सफल रहे, पुलिस ने जुआरियों के पास से 26018 रुपए ,ताश के पत्ते बरामद कर मौके पर खड़ी चार मोटरसाइकिलों को एमबी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया।

पुलिस के अनुसार मोहम्मद मतीन और रामू निवासी ग्राम ताल गांव को मौके से बंदी बनाया गया जबकि रामू निवासी महमूदपुर सलीम निवासी सरैया, अजय कुमार निवासी माधव सिंह पुरवा एवं सर्वेश निवासी तालगांव मौके से फरार होने में सफल हो गए। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

*चंद्र ग्रहण होने के कारण शरद पूर्णिमा पर्व घरों एवं मंदिरों में नहीं मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शनिवार चंद्र ग्रहण होने के कारण शरद पूर्णिमा पर्व घरों एवं मंदिरों में नहीं मनाया गया और मंदिरों की कपाट बंद कर दिए गए रविवार सुबह विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंदिरों के कपाट खोले गए।

रविवार देर शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शरद पूर्णिमा कार्यक्रम नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर नगर की संपूर्ण छह बस्तियों से स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज वंदना से किया गया उसके उपरांत खेल और बौद्धिक में राम लखन सिंह तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समस्त हिंदुओं को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है, संघ की दृष्टि में सभी हिंदू बराबर है, इस अवसर पर उन्होंने हिंदू महापुरुषों की वीरता और जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी बस्तियों के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया, प्रार्थना के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया।

*चिकित्सकों ने नए आविष्कारों एवं उपचार विधाओं पर की चर्चा*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तर प्रदेश की सभी शाखाओं के विभिन्न विशेष योग्यताओं के चिकित्सकों के दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन एक निजी गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुआ।

चिकित्सीय व्याख्यानों की श्रंखला में वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के श्वसन तंत्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अंशुमाली श्रीवास्तव, लखनऊ से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश कुमार मक्कड़, लखनऊ के प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ. प्रशान्त शुक्ला एवं चरक हॉस्पिटल लखनऊ की न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुमन सोनम ने अपने ज्ञान एव नवीन अविष्कारों तथा निदान विधाओं को सांझा करते हुए सभी के ज्ञान में वृद्धि की।

प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सा क्षेत्र में आ रही परेशानियों एवं समस्याओं विशेष कर स्पष्ट दिशा निर्देश न होने के कारण वार्षिक सीएमओ कार्यालय पंजीकरण में रही समस्याओं पर चर्चा की। समारोह का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस मौके पर आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ. वीबी जिन्दल,

आईएमए नेशनल हेड क्वार्टर के पदाधिकारी डॉ. आनन्द प्रकाश, सीएमओ सीतापुर डॉ. हरपाल सिंह , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरके टण्डन एवं अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सकों तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया।

*मजरा गुलरी पुरवा में बना पशु बाडा 1 वर्ष के अंदर ही धराशाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड के ग्राम खानपुर मोहिउद्दीनपुर मजरा गुलरी पुरवा में बना पशु बाडा 1 वर्ष के अंदर ही धराशाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम गुलरी पुरवा में मनोज कुमार पुत्र राजेंद्र विक्रम का पशु बाड़ा लगभग 1 लाख से अधिक की लागत से नरेगा से बनवाया गया था जो की 1 वर्ष का समय भी पूरा न कर सका और धराशाई हो गया।

इस संबंध में किसान मनोज वर्मा ने बताया कि पशुबाडा का निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराया गया था जिसके कारण वह शीघ्र ही धराशाई हो गया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पशु बाड़े के गिरने का कोई शिकायती पत्र नहीं प्राप्त हुआ है, शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

*ब्लाक स्तरीय सन्दर्भदाता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित ब्लाक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विकास क्षेत्रों से एक सैकड़ा प्रतिभागी सम्मिलित हुए। पांच-दिवसीय इस प्रशिक्षण के आज तीसरे दिन एस आर जी करूणेश मिश्रा ने भाषा शिक्षण से सम्बन्धित में तकनीकी जानकारी देते हुए कहा कि कक्षा शिक्षण करते समय भाषा शिक्षण के सूत्र को ध्यान में रखते हुए शिक्षण योजना के अनुसार तथा शिक्षक संदर्शिका के सहयोग से बच्चों को लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने का प्रयास करें।

एस आर जी आलोक श्रीवास्तव ने गणित शिक्षण की तकनीकी बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गणित शिक्षण के सूत्र के बारे में जानकारी देते हुए गणित किट के प्रभावी प्रयोग तथा शिक्षण अधिगम सामग्री के महत्व के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी दिलीप कुमार,मधनेश मिश्रा आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।प्रतिभागी शिक्षकों ने समूह चर्चा कर प्रस्तुति दी। इस मौके पर ए आर पी सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र मौर्य,खलीक अंसारी, नितिन त्रिवेदी,के आर पी अनवर अली, प्रदीप कुमार,रईस अहमद आदि ने भी अपनी प्रस्तुत दी।

*संपूर्ण रामायण की नृत्य एवं भावपूर्ण प्रस्तुति देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान पर रामायण एक कथक नृत्य बैलेट की भव्य प्रस्तुति अनुज अर्जुन मिश्रा कंपनी द्वारा की गयी संपूर्ण रामायण की नृत्य एवं भावपूर्ण प्रस्तुति देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। प्रभु श्री राम जन्म से राज्याभिषेक तक का संपूर्ण मंचन भाव एवं नृत्य पूर्वक प्रस्तुत किया गया 2 घंटे तक चली संपूर्ण रामायण की प्रस्तुति देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए।

कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में माताएं बहनें युवा मौजूद रहे जो नृत्य एवं भाव से भरपूर संपूर्ण रामायण कार्यक्रम को प्रथम बार देखकर उसे जमकर सराहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, बिसवा विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा, विहिप जिला अध्यक्ष विपुल सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गोपाल टंडन ने किया।

इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष हरीश रस्तोगी कोषाध्यक्ष विशाल कपूर, मनोज गुप्ता, पंकज यादव,अखिलेंद्र यादव, पंकज शुक्ला, उमेश मेहरोत्रा,धर्मेंद्र पाण्डेय , निर्मल पाण्डेय, निर्भय पाण्डेय,बंटी शुक्ला,शिवसागर मिश्रा, अतुल पाण्डेय, प्रखर पाण्डेय, सहित समस्त मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व नगर चौकी प्रभारी रामासरे चौधरी व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।