/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार* Gonda
*कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये थे।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 472/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त विनोद कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तगण ने फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर गोण्डा में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*जनपदीय पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चैपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चैकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चैपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 46 जगह चैपाल लगाकर व 28 गांव/वार्डो/बैंको/ स्कूल में भ्रमण कर 524 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों1090,181,112,1076,1098,108,102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का भण्डाफोड़, छह गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी,नकबजनी,लूट,डकैती में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को दिये थे। जिसके क्रम में थाना तरबगंज पुलिस व एसओजी व सर्विलास की सयुक्त टीमों को बड़ी सफलता प्राप्त हुआ है।

रविवार को थाना तरबगंज पुलिस व एसओजी,सर्विलास की सयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने वाले गैंग के 6 अभियुक्तों- सुरेन्द्र, शंकर, मनोज, राजा, रामतीरथ व अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक मंगलसूत्र पीली धातु, 7 जोड़ी पायल सफेद धातु, एक सीकड़ सफेद धातु, 12 अंगूठी सफेद धातु, पांच जोड़ी विछिया सफेद धातु, दो मोटरसाईकिलें (कूटरचित) को बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा 10/11 सितंबर की रात को थाना तरबगंज क्षेत्र के एक घर में घुसकर चोरी किया था चोरी के समय विरोध करने पर उन्हे मारा पीटा भी था, 11/12 अक्टूबर को थाना करनैलगंज स्थित धौरहरा चौराहा बसेहिया रोड़ पर स्थित एक सोने चांदी व बर्तन की दुकान के पीछे से नकब लगाकर व ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने की चोरी किये थे। 22/23 सितंबर की रात्रि में थाना वजीरगंज स्थित इमिलिया में छत के रास्ते घर में घुस कर चोरी, बियर की दुकान व बगल के गाँव बटबभनी में चोरी किये थे।

21 व 22 अक्टूबर को थाना इटियाथोक स्थित जनकौरा गांव में चोरी करने की नियत से एक घर में घुसे की घर के लोग जग गये तब हम लोगों द्वारा घर के परिजनों को मारपीट करके घायल कर वहां से भाग गये। हम लोगों का एक गिरोह है दिन में घूम घूमकर जंगली सूअरों व कछुओं का शिकार कर खाते पीते है और उसी समय चोरी व नकबजनी की घटना करने के लिए रैकी कर लेते है और बाद में चोरी की घटना कारित करते है। चोरी के समान को आपस में बांट लेटे है और कम दामों पर बिक्री कर अनुचित लाभ कमाते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली तरबगंज में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

साइबर जागरूकता माह के तहत साइबर सेल टीम द्वारा एनसीसी कैडेट्स को किया गया जागरूक

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम ऑफिसर हरि ओम टण्डन द्वारा थाना तरबगंज क्षेत्रांतर्गत महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में 48 यू0पी0 बी0एन0, एन0सी0सी0 गोंडा में एन0सी0सी0 कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

जागरूकता के दौरान इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड, डेविड कार्ड, क्रेडित कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई सम्बन्धित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाटसअप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइड से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के सम्बन्ध में बचाव के तरीके एवं साइबर अपराध घटित होने पर थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नम्बर/वेबसाइड पर शिकायत दर्ज के सम्बन्ध में व अपराध होने पर पुलिस किस प्रकार उनकी मदद कर सकती है, इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गयाय़

साथ ही साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 व साइबर क्राइम रिपोर्टिंग वेबसाइट cybercrime-gov.in के बारे में बताया गया साथ ही समाज मे अन्य लोगों को भी साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

*लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के आरोप मेंवांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना खोड़ारे पुलिस ने लड़की को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त-अरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना खोड़ारे क्षेत्र की रहने वाली एक लडकी के बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा थाना खोड़ारे में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*जालसाजी मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के क्रम में आज थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जालसाजी करने के वांछित अभियुक्त-01. आनन्द कुमार यादव को विकास भवन जाने वाली रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त ने वादी अंकित अग्रवाल पुत्र स्व0 अनूप कुमार अग्रवाल नि0 स्टेशन रोड बडगांव थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की जमीन को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*महाविद्यालयों में बनेंगे वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष*

गोण्डा - अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी ने जनपद के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि वह अपने कॉलेज में एक वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष बनवा लें।

इस वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष में कंप्यूटर यूपीएस एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा हो। ऐसे छात्र व छात्राएं जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है और भी अभी तक मतदाता नहीं बने हैं ऐसे छात्र छात्राओं से पासपोर्ट साइज फोटो, हाई स्कूल के प्रमाण पत्र एवं अभिभावक के मतदाता फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ प्रारूप 6 भरवा कर एकत्रित कर लिया जाये और वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष से निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाये।

इस अभियान के पुनरीक्षण हेतु शिक्षण संस्थान में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क स्थापना की जाए। प्रत्येक कक्षा के लिए फॉर्म भरने हेतु अलग-अलग तिथि व समय निर्धारित कर दिया जाये।

*सरसों उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न*

गोंडा- शनिवार कोआचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में सरसों उत्पादन तकनीक विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।

प्रशिक्षण का शुभारंभ केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पी.के. मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने किसानों से सरसों की फसल में गंधक के प्रयोग को जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि गंधक के प्रयोग से फसल की उपज के साथ ही तेल की मात्रा में भी वृद्धि होती है।

प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि सरसों की उन्नतशील प्रजातियों में गिरिराज, नरेंद्र स्वर्णा राई 8, आरएच 725, आरएच 749, नरेंद्र 8501, पूसा मस्टर्ड 30, सीएस 58 आदि मुख्य प्रजातियां हैं। खेत की तैयारी करते समय एक कुंटल जिप्सम प्रति एकड़ की दर से खेत में मिलाने से पैदावार में वृद्धि होती है। उन्होंने भूमि एवं भूमि की तैयारी, बीज एवं बीज की बुवाई, खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी।

डॉक्टर अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने बीज का शोधन, बीज उपचार व एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने कार्बनिक खादों का का महत्व एवं प्रयोग, डॉ दिनेश कुमार पांडेय ने सिंचाई प्रबंधन की जानकारी दी। डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि उन्नतशील प्रजाति के चयन से फसल की उपज में काफी वृद्धि होती है।

*नहर में एक नवजात शिशु का शव बोरी में उतराता बरामद*

गोंडा- शनिवार को तड़के कोतवाली क्षेत्र के वंनकसिहा शिवरतन गांव के पास से गुजर रही सरजू नहर में एक नवजात शिशु का शव बोरी में उतराता दिखा ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया है।

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली चौकी अंतर्गत बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के पास से गुजर रही सरजू नहर में शनिवार तड़के ग्रामीणों ने एक बोरे में नवजात शिशु का शव उतराता हुआ देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने दतौली चौकी इंचार्ज को दी।

पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाल मनकापुर को उपलब्ध कराई सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। बताया जाता है कि कलयुगी मां ने लोक लाज के भय से नवजात बच्ची का शव बोरी में डालकर नहर में फेंक दिया।शनिवार की सुबह बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के ग्रामीण जब खेतों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने नहर में एक बोरी उतराते हुए देखा किसी ग्रामीण ने बोरी को खींचकर किनारे किया तो उसमें एक बच्ची का शव दिखा ।तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज दतौली को उपलब्ध कराई सूचना पाकर

मौके पर पहुंचे दतौली चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने फोन पर बताया की सुबह बनकटिया शिवरतन गांव के पास एक बच्ची का शव बोरी में उतराता हुआ पाया गया जो दो-तीन दिन पुराना लगता है पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*गोण्डा जनपद के समस्त थानों पर किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन*

गोण्डा - जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया।

जनपद के समस्त थानों से कुल-207 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष राजस्व संबंधित प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया ।

इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।