*गाली देने से मना करने पर युवक को पीटा*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) गालियां देने से मना करने पर दबंगों ने एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी पीडित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |सकरन थाना क्षेत्र के ईरापुर मजरा गडौसा गांव निवासी अशोक कुमार की पत्नी को गांव के ही प्रमोद,मनोज व प्रमोद की पत्नी शनिवार की साम करीब सात बजे गाली दे रहे थे ।
अशोक कुमार ने जब गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर अशोक कुमार की लाठी डंडों से पिटाई कर दी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख हमलावर भाग गये अशोक कुमार ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने उक्त तीनों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल अशोक कुमार को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |
Oct 29 2023, 15:42