अकबरपुर प्रखंड विकास के डगर पर, जानें क्यो
अकबरपुर प्रखंड जिला मुख्यालय से दक्षिण-पूर्व की ओर 20 किलोमीटर एवं पटना से 125 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। इस प्रखंड में कुल 19 पंचायत हैं। यह हिसुआ विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। अकबरपुर प्रखंड के बीचोबीच राष्ट्रीय राजमार्ग 20 गुजरती है, जो एक तरफ नवादा तो दूसरे तरफ अनुमंडल रजौली को जोड़ता है। इस प्रखंड में मुख्य रूप से खुरी, सकरी एवं पंचाने नदी बहती है
प्रखंड कार्यालय अकबरपुर खुरी नदी के किनारे अवस्थित है।
अकबरपुर में पचरूखी पंचायत अवस्थित महिमा विगहा में पहाड़, बुधुआ पंचायत का वनक्षेत्र ग्राम पंचायत बकसडा का शिवालय शिल्पकला एवं वास्तुकला का अदभूत नमूना पेश करता है एवं इसके प्राकृतिक सौन्दर्य को निखारते है। साथ ही साथ पचरूखी कोठी स्थित मजार एवं पाती पंचायत अंतर्गत कुहिला ग्राम स्थित वारिस पिया का मजार पूरे राज्य में प्रसिद्ध है जहाँ मढ़ी पूजा नामक मेला हिन्दु एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के द्वारा बहुत ही धुम-धाम से मनाया जाता है। बिहार जाति आधारित गणना 2022 के अनुसार अकबरपुर प्रखण्ड की कुल अवादी 2,83,246 है।
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अकबरपुर प्रखण्ड में भी विकास की धारा बह रही है। यहाँ की सड़कें, नल-जल योजना, खेतों की हरियाली, उन्नत स्वास्थ्य केन्द्र, बिजली पावर ग्रीड, शैक्षणिक संस्थान बुनियादी सुविधाएँ आम जानों तक पहुच रही है
इस प्रखण्ड में चारे तरफ सात निश्चय की निशानियों एवम् षष्टम राज्य वित्त आयोग व पन्द्रहवीं केन्द्रीय वित्त आयोग उपलब्धियों दृष्टिगोचर हो रही है। सड़कों का निर्माण राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में छोटे-छोटे वसावट को पक्की बारहमासी सड़क से जोड़े जाने संबंधी योजना के अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड में कई गाँवों और टोलों को मुख्य पथ से पक्की सड़कों के निर्माण कर जोड़ा गया है। जिससे आमलोगों के लिए आवागमन सुलभ हो गया है। यह क्षेत्र व्यवसायिक गतिविधियों का केन्द्र बनता जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की आय में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है।
कृषि के क्षेत्र में कार्य कृषि कार्य की बेहतरी और पैदावार के बढ़ावा हेतु मृदा जाँच क्रम में 620 लक्ष्य के विरूद्ध 274 किसानों का मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से आच्छादित किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में सभी 20 पंचायतों में ऑनलाईन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 184 किवंटल बीज वितरण किया जा चुका है। इस वर्ष खरीफ फसल के अंतर्गत 8416 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 7983 हेक्टेयर भूमि पर धान की रोपनी की गई है। आकस्मिक फसल योजना के तहत कुल 305 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। वर्षा मापी यंत्र सभी पंचायतों में सुचारू रूप से चालू है
पंचायती राज विभाग पंचायत समिति हेतु पद्रहवीं वित्त आयोग में वित्तीय वर्ष 2022-23 का अवशेष राशि 79,93,311 रूपये में से चालु वर्ष में 74,84,520 रूपये व्यय कर गली-नली एवं अन्य योजनओं से संबंधित 32 लंबित योजनाओं में से 17 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है. शेष 15 योजना प्रगति पर है
षष्टम वित्त आयोग में वित्तीय वर्ष 2022-23 का अवशेष राशि 1,29,75,643 रूपये में से चालू वित्तीय वर्ष में 9,61,241 रूपये व्यय कर गत वर्ष की लंबित 8 योजनाएं में से 4 योजनाएँ पूर्ण कर लिया गया है शेष 4 योजना प्रगति पर है
पंचायत सरकार भवनों में 5 ग्राम पंचायत पचरूखी, माखर, पाती, मलिकपुर नेमदारगंज एवं फतेहपुर में पंचायत सरकार भवन निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। 3 ग्राम पंचायत बलिया बुजुर्ग. सकरपुरा एवं बरेव में निर्माण हेतु जिला से स्वीकृति प्राप्त है। 10 ग्राम पंचायत का भुमि चयन हेतु अंचलाधिकारी, अकबरपुर को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।
हर घर नल का जल के अंतर्गत 174 वार्डो में से 286 योजनाएं ली गई, जिसमें से 274 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। शेष 12 योजना आशिंक पूर्ण की स्थिति में है। साथ ही
मनरेगा के अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड में कुल 41,419 जॉब कार्डधारी हैं, जिसमें अनुसूचित जाति से 9462 शेष 31957 अन्य वर्ग से आते हैं। माह अक्टूबर 2023 के लिए 6,36,331 मानव श्रम दिवस का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से 4,47,456 मानव श्रम दिवस की उपलब्धि प्राप्त कर ली गई है।
मनरेगा के तहत विभिन्न प्रकार के 2497 योजनाओं पर कार्य जारी है। विद्युत विभाग अकबरपुर द्वारा आरडीडीएस स्कीम के तहत सभी गाँवों में सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है, साथ ही 09 गाँवों में कार्य प्रगति पर है।
ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में वित्तीय वर्श 2016-17 से 2021-22 तक कुल 12.564 लाभूकों को आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसमें से 12353 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष अपूर्ण आवास वाले लाभूको को नोटिस निर्गत किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 72 आवास की निर्माण स्वीकृति दी गई थी, जिसमें से 57 आवास का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। शेष 15 लाभूक कार्य प्रगति पर है।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भनैल लोदीपुर पंचायत को छोड़कर शेष सभी 18 पंचायतों में आवश्यक उपकरण सामग्री का क्रय किया जा चुका है।
जीविका के अंतर्गत महिला सदस्यों को 2483 स्वयं सहायता समूह के माध्यम से प्रतयक्ष रूप से 29401 महिला सदस्यों को जोड़कर जीविकोपार्जन गतिविधियों में शामिल किया गया है
समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में 747 लक्ष्य के विरूद्ध 460 आवेदनों का निष्पादन हो गया है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना हेतु निर्धारित लक्ष्य 1992 के विरूद्ध 740 आवेदन का निष्पादन किया जा चुका है।
कल्याण विभाग के अंतर्गत महादलित टोलों में ‘सामुदायिक भवन-सह- वर्कशेड‘ का निर्माण वितीय वित्तीय वर्ष 2022-23 में तैयार पंचायत के जगतपुर महादलित टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया में है। तैयार पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग में कन्या अवासिय उच्च विद्यालय का निर्माण कार्य प्रराम्भ किया जाना है।
स्वास्थ्य विभाग के तहत प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र अकबरपुर में माह सितम्बर 2023 में कुल 276 संस्थागत प्रसव कराया गया है और 63 परिवारों को परिवार नियोजन कार्यक्रम में शामिल किया गया है। ठब्ळ का टीका 598 शिशुओं को लगाया गया है। ओ पी डी में प्रत्येक दिन सैकड़ों मरीजों का ईलाज किया जा रहा है, जिनके लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हैं।
पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना‘ में विगत 15 दिनों में 1460 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। कुल 53,402 पशुओं के ईयर टैग किया गया है। पशु चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवा उपलब्ध है।
श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत माह अक्टूबर 2023 में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम-1948 के तहत कोई भी मामला लंबित नही है। बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011‘ के तहत चालू माह में 04 आवेदन प्राप्त किया गया है।
राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत अंचल कार्यालय में एक अभिलेखागार की स्थापना की जा चुकी है। प्रत्येक शनिवार को अकबरपुर एवं मलिकपुर नेमदारगंज में जनता दरबार आयोजित कर भूमि विवाद/समस्या का निपटारा किया जाता है।
सहकारिता विभाग के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति वर्ष 2022-23 में 18 पैक्स के द्वारा कुल 1435 किसानों से 1,03,338 क्विंटल धान का क्रय न्यूनतम समर्थन मुल्य पर की गई थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु खरीफ खाद्यान्न का क्रय 15 नवंबर से शुरू होगा
शिक्षा विभाग के अंतर्गत यहाँ से पूर्व से 6 उच्च माध्यमिक विद्यालय थे। राज्य सरकार के लक्ष्य के अनुसार समस्त 15 पंचायतों में एक-एक मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमण कर लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है।
सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड में वृद्धजन पेंशन योजना के तहत लाभूको की संख्या 9360 है। लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के तहत लाभूक 3573 है। इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन योजना के तहत लाभूकों की संख्या 116 दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत लाभूक 4356 है
दिव्यांगजनों के बीच आवश्यक उपकरण का विरण किया गया है, जिसमें ट्राईसाइकिल पाने वाले लाभूक 15 हैं।
पुलिस विभाग के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु थाना-मिलकपुर नेमदारगंज की स्थापना व निर्माण किया जा चुका है। थाना परिक्षेत्र में 24 घंटे पुलिस गश्ती की जाती है।
’’हमारे इरादों का इम्तहान अभी बाकी है हमारे हौसलों का उड़ान अभी बाकी है। अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमी. नापने को सारा आसमान अभी बाकी है।’’
Oct 28 2023, 21:26