*अमेठी एसपी डॉ इलामारन जी की दरियादिली, सड़क पर घायल पड़े बेजुबान का किया इलाज*
अमेठी- शुक्रवार शाम बाजार शुकुल इलाके में मूर्ति विसर्जन के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले एसपी की दरियादिली सामने आई जहाँ उन्होंने सड़क पर घायल पड़े एक बेजुबान का खुद प्राथमिक इलाज किया और अच्छे इलाज के लिए अपनी देखरेख में पशु अस्प्ताल भेजा।एसपी की इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल इलाके के सत्थिन चौकी क्षेत्र का है जहाँ कल माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा था।विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसपी डॉ इलामारन जी पहुँचे और निरीक्षण के बाद वापस आरहे थे इसी बीच किसी बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे बकरे को टक्कर मार दी।घटना के बाद बकरा बीच सड़क तड़पता रहा और बाइक सवार मौके से फरार हो गया।पीछे से आरहे एसपी की नजर बकरे पर पड़ी जिसके बाद वो अपनी गाड़ी से उतरे और बकरे का इलाज करने के बाद अपनी निगरानी में उसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा।इसा बीच किसी ने एसपी की दरियादिली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसपी ने कहा
वही एसपी डॉ इलामारन जी ने कहा कि किसी बाइक की टक्कर से बकरा घायल हो गया था और सड़क पर पड़ा हुआ था।मौके पर उसका प्राथमिक इलाज किया गया और उचित इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।
Oct 28 2023, 19:11