राजस्व विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सैनिक के बैनामे की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा
अमेठी-जहां एक तरफ सैनिक देश व आमजनमानस की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटते,पर राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते उनके परिवार को भी नही मिल पाता न्याय,ऐसा ही मामला अमेठी तहसील के पश्चिम दुआरा से सामने आया है,जहां सैनिक के बैनामें की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,सैनिक का पूरा परिवार अमेठी तहसील के चक्कर काटने को हुआ मजबूर,कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं मिला पा रहा सैनिक के परिवार को न्याय,न्याय ना मिलने से हताश परिवार ने लगाई मीडिया से न्याय की गुहार,
वही सैनिक की पत्नी किरण सिंह ने बताया कि हमारे बैनामें की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया,मेरे पति देश की सेवा के लिए सैनिक के पद पर तैनात हैं,पर हम लोगों को भी राजस्व प्रशासन के द्वारा न्याय नहीं मिल पा रहा,कई बार शिकायत की गई पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सैनिक के पिता सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि 2013 में हमने अपनी बहु सुनीता सिंह के नाम सराय खेमा गांव में बैनामा लिया था,जिस पर हमारा कब्जा था,पर कुछ लोगों के द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया गया है,पूछने पर उक्त लोगो के द्वारा कहा जाता है की हमने जमीन का बैनामा लिया है,जिसको लेकर उक्त लोग दबंगई दिखाते हुए,हमारी जमीन पर कब्जा कर ले रहे है,जिसकी शिकायत हमने कई बार तहसील प्रशासन से की,बार-2 तहसील के चक्कर लगाने के बावजूद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई,ना ही हमें हमारी जमीन मिली,एसडीएम अमेठी ने पैमाइश का आदेश दिया था,पर पैमाइश के बाद भी किसी तरह का निर्णय नहीं हुआ,जब देश की रक्षा करने वाले सैनिक के परिवार को ही न्याय के लिए दर-2 की ठोकर खानी पड़ रही है।
तो,आम जनता को कैसे मिलता होगा न्याय,जब इस विषय में उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग करते हैं तो अधिकारियों द्वारा टाल मटोल कर चकबंदी का बहाना बनाया जाता है,जबकि 2013 में हमने जमीन का बैनामा लिया था,पर राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हमे हमारी जमीन दिलाने की जगह टाल- मटोल करते है,लगातार हमारा पूरा परिवार तहसील प्रशासन के चक्कर लगा रहा है पर अभी तक हमें हमारी जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया।
Oct 28 2023, 16:51