*ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति ने किया एंटी लारवा का छिड़काव*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर मोहद्दीनपुर में मच्छर जनित बीमारियों से ग्रामीणों को बचाने के उद्देश्य से ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव ग्राम प्रधान अनीता देवी अध्यक्ष एवं कमला देवी आशा, सचिव के द्वारा कराया गया।
बता दें कि विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर मोहुद्दीनपुर में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के द्वारा प्रधान अनीता देवी कमला देवी आशा सचिव के द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव शनिवार को ग्राम मोहद्दीनपुर, गुलरी पुरवा, बरगहा, दुर्गी पुरवा, बस्ती पुरवा, खानपुर, दर्जिन पुरवा, आदि गांवों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराया गया और ग्रामीणों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के बारे में जागरूक किया गया।
इस मौके पर समिति की सचिव कमला देवी ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि, आप लोग अपने घरों के आसपास गंदा पानी न जमा होने दें एवं घर की सफाई के साथ-साथ आसपास भी सफाई रखें, मच्छरों के बचाव के लिए पूरी अस्तीन की कमीज पहने और मच्छरदानी का प्रयोग करें। इस मौके पर उन्होंने संचारी रोगों के बचाव के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया।
Oct 28 2023, 16:44