*वन विभाग के संरक्षण में बगैर परमिट के काटे जा रहे प्रतिबंधित पेड़*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) बगैर परमिट के प्रतिबंधित पेड़ो को कटवाये जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों से की गयी है |
सकरन थाना क्षेत्र के तारपारा गांव निवासी राममूर्ति के खेत में तीन आम दो शीशम के पेड़ लगे थे जिनको गांव के ही निवासी एक ठेकेदार ने खरीदा था ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त ठेकेदार ने बगैर परमिट बनवाये ही बुधवार की रात सारे पेड़ो को कटवा लिया जिससे राजस्व की हानि हुयी है ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय वन दरोगा नरेन्द्रपाल यादव के संरक्षण में आये दिन हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ो का कटान बगैर परमिट के करवाया जा रहा है।
ग्रामीण सियाराम,मनोहर लाल आदि ने मामले की शिकायत क्षेत्रीय वन अधिकारी से की है |इस सम्बंध में जब रेंजर अहमद कमाल सिद्दीकी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि अवैध पेंड काटे जाने की शिकायत मिली है टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |
Oct 27 2023, 16:29