/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *जनपदीय पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक* Gonda
*जनपदीय पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चैपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चैकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चैपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 49 जगह चैपाल लगाकर व 26 गांव/वार्डो/बैंकों/ 10 स्कूल में भ्रमण कर 526 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076,1098,108,102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*सभी मतदाताओं के सहयोग से लोकतंत्र बनेगा मजबूत - डीएम*

गोण्डा । 27 अक्टूबर से शुरू हुये *निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एलबीएस डिग्री कालेज से किया। उन्होंने अभियान का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यस्क छात्र एवं छात्राएं अपना नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य जुड़वाएं एवं शत प्रतिशत मतदान करें।

आप सभी के एक-एक वोट की कीमत लोकतंत्र में अमूल्य है। सभी मतदाताओं के सहयोग से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को दो चरणों में इस अभियान को सफल बनाना होगा। पहले चरण में मतदाता बनना होगा और दूसरे चरण में मतदान करना होगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी व एलबीएस के प्रधानाचार्य, सदर एसडीएम, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण व सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रही।

गोंडा टाउन हॉल में आयोजित हुआ अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम

गोण्डा । गांधी पार्क स्थित गोण्डा टाउन हॉल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वंदनोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विकास खंडों व नगर पंचायतों से आई मिट्टी को कलश में एकत्रित किया गया। शुक्रवार को यह कलश लखनऊ रवाना होगा जहां से इसे दिल्ली रवाना किया जाएगा। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कालेज, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज व अन्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही संस्कृति विभाग के कलाकार शेफाली पाण्डेय व बृज बिहारी मिश्रा द्वारा देश भक्ति पर मनोरम गीतों का गायन किया गया।

इस मौके पर गोण्डा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह ने सभी लोगों से कहा कि हम सभी को देश भावना के प्रति सचेत होना होगा। समाज और देश की कमियों को दूर करना होगा। प्रधानमंत्री जी की संकल्पना से आज देश के गांव गांव से देश की मिट्टी दिल्ली जा रही है। उन्होंने सभी से कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सबको अपनी भूमिका निभानी होगी। आज भारत नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है चंद्रयान 3 चांद पर उतर चुका है परंतु अभी बहुत सी कमियां हैं जिनको हम लोगों को दूर करना होगा। 75 साल की आजादी के सुख की वजह से ही आज अमृत काल मनाया जा रहा है। आजादी के पीछे बहुत से लोगों ने अपनी शहादत दी है। हम लोगों को एकता के साथ रहना होगा। हम सभी को छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे जिससे कि समाज व देश को अच्छा बना सके। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने भी कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायत से मिट्टी आई है जो कि लखनऊ और उसके बाद दिल्ली जाएगी। इस अभियान को जिले के दूर से दूर के क्षेत्र तक पहुंचाया गया है। देश की मिट्टी में कई शहीदों का बलिदान हुआ है। हम लोगों को जिले और देश की पहचान को आगे ले जाना है।

सभी ने खड़े होकर एक साथ गाया राष्ट्रगान

मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोण्डा टाउन हॉल के अंदर मौजूद सभी लोगों ने देशभक्ति से ओतप्रोत होकर एकसाथ राष्ट्रगान गाया। इस दौरान गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, सदर गोण्डा विधायक प्रतीक भूषण सिंह, करनैलगंज विधायक अजय कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सभी सदस्य सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं विद्यालयों के बच्चे मौजूद रहे।

*अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 65 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 4 अभियोग पंजीकृत*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद गोण्डा के आबकारी निरीक्षकों द्वारा ग्राम रानीपुरवा, दानेपुर हथिनी,बाहर फाटक बनगांव, अतरसुइया व चचरी में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। वहीं बताते चलें कि छापेमारी के दौरान 04 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किये गये। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

*डीएम करेंगी मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ*

गोण्डा। शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा प्रातः 9 बजे लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों में 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में जोड़ा जाएगा।

 इस अभियान में छात्र छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी पात्र छात्र छात्राओं से प्रारूप 6 पर पासपोर्ट साइज की फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं अभिभावक के फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ कॉलेज में स्थापित वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष में जमा किया जाएगा और महाविद्यालय द्वारा संबंधित विधानसभा के एईआरओ के कार्यालय में जमा किया जाएगा।

अवधी साहित्य के लिए सम्मानित हुए कवि शिव पूजन शुक्ल

दुर्जनपुर घाट (गोण्डा)।लखीमपुर खीरी के महान साहित्यकार एवं शिक्षाविद पं. सियाराम मिश्र की पुण्य - स्मृति में मां मंगला देवी मंदिर परिसर में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में जनपद के सुविख्यात अवधी कवि शिवपूजन शुक्ल को उनकी काव्य साधना के लिए सम्मानित किया गया।

क्षेत्रीय विधायक अमन गिरि व पालिका अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल ने श्री शुक्ल का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।आयोजन समिति के मुख्य संयोजक गजलकार मधुकर शैदाई ने श्री शुक्ल को दिए गए सम्मान पत्र में अवधी कविता साहित्य की सुगन्ध विदेशों में बिखरने की सराहना की है।

*केन्द्रीय सड़क मंत्री को राम से जुड़े स्थलों पर स्काई वे बनाने का शोध केन्द्र ने भेजा प्रस्ताव*

गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के शोध निदेशक एवं हिन्दी विभाग के अध्यक्ष शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने अयोध्या को वैश्विक धार्मिक नगरी/पयर्टन केन्द्र बनाने के लिए भगवान राम से जुड़े प्रमुख पौराणिक-सांस्कृतिक स्थलों में लोकमंगल पथ के नाम से स्काई वे का निर्माण कराने का सुझाव देते हुए केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी को प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव में अयोध्या के पास मखौड़ा, अगौना, मगहर व तिमुहानी सूकरखेत तक 170 किमी स्काई वे का निर्माण कराने का सुझाव के साथ ही केन्द्रीय सड़क मंत्री श्री गडकरी से प्रस्तावित परियोजना पर वार्ता करने का अनुरोध किया गया है।

शोध केन्द्र के निदेशक श्री मिश्र ने पत्र में कहा है कि सप्तपुरियों में प्रमुख विश्व की प्राचीनतम् अयोध्या नगरी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की राजधानी व जैन तीर्थांकरो की जन्मस्थली के रूप में विख्यात रही है। आजादी के पांच दशक तक राजनैतिक दुराग्रह से उपेक्षा की शिकार रही यह पावन नगरी वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार के सद्प्रयास से कायाकल्प होकर विराट स्वरूप में विकसित हो रही है। अयोध्या को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ व पयर्टन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए रामनगरी के सन्निकट मात्र 20 किमी की दूरी में स्थित पौराणिक क्षेत्र मखौड़ा में राजा दशरथ ने महर्षि श्रृंगी ऋषि के आचार्यत्व में पुत्रेष्ठि-यज्ञ किया था। इसी पावन भूमि से 84 कोसी परिक्रमा शुरू होती है।

अयोध्या से पूर्वात्तर मात्र 100 किमी दूर संत कबीरनगर जनपद स्थित मगहर में निर्गुण ब्रह्म के रूप में राम के उपासक कबीर का निर्वाण स्थल है। अयोध्या से 50 किमी पश्चिम भगवान राम की गोचर भूमि जनपद गोण्डा स्थित ‘तिमुहानी सूकर खेत’ में गुरु नरहरिदास से रामचरित मानस के रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास ने राम कथा का श्रवण किया था। इन तीर्थो के मध्य और पौराणिक मखौड़ा के पास जनपद बस्ती में स्थित ग्राम अगौना में हिन्दी गद्य साहित्य और भाषा को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के साथ सगुण-निर्गुण में समन्वय व साहित्य में लोकमंगल की अवधारणा प्रस्तुत करने वाले आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की जन्म स्थली है। बस्ती-अयोध्या मार्ग विश्व का प्राचीनतम राम जानकी मार्ग कहलाता है। मान्यता है कि भगवती सीता इसी मार्ग से मिथिला से अपनी ससुराल अयोध्या आयीं थीं।

अयोध्या को वैश्विक स्तर पर आध्यात्मिक धार्मिक व साहित्य कला से सम्पन्न तीर्थ क्षेत्र व पयर्टन स्थल बनाने के लिए इन चारों स्थलां को राम नगरी से जोड़ने के लिए स्काई वे का निर्माण कराया जाना राष्ट्रीय हित में एक क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा। अमेरिका और बेला रूस की कई कम्पनियां स्काई वे निर्माण में सक्रिय हैं।

पत्र में यह भी कहा गया है कि शोध केन्द्र ने अध्यात्म व साहित्य से लोकमंगल की भावना, राष्ट्रप्रेम, सद्भावना समाज में विकसित करने के लिए गहन अध्ययन-अनुशालन के साथ गत दिवस विद्वानों का विचार साझा करने के लिए गोण्डा व लखनऊ में संगोष्ठियां आयोजित करने के साथ देश के प्रतिष्ठित विद्वानों के साथ मगहर से अगौना व तिमुहानी सूकरखेत तक लोक मंगल यात्रा निकाल कर गोष्ठियां का भी आयोजन किया है।

केन्द्रीय मंत्री को भेजे प्रस्ताव में अनुरोध किया गया है कि भगवान राम से जुड़े पौराणिक स्थलों व अयोध्या को विश्व प्रसिद्ध पयर्टन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मखौड़ा अगौना, मगहर व तिमुहानी सूकर खेत तक लगभग 170 किमी स्काई वे के निर्माण हेतु एक वृहत परियोजना की स्वीकृति से अयोध्या विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी व वैश्विक स्तर पर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

*24 घण्टे के अन्दर बालकों से अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डाअंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस ने नाबालिग लड़को के साथ अप्राकृतिक कार्य करने का प्रयास करने के दो आरोपी अभियुक्त रवि पाण्डेय, अमरीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने सोमवार को थाना वजीरगंज क्षेत्र के दो लड़कों के साथ शौच के दौरान अप्राकृतिक कार्य करने का प्रयास किया गया था। लड़को द्वारा शोर मचाने पर उनको गाली-गुप्ता देते हुए मारे पीटे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा जागरूक*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

 अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा। 

आज को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 52 जगह चौपाल लगाकर व 32 गांव/वार्डो/बैंको/स्कूल में भ्रमण कर 580 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112, 1076,1098,108,102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*27 अक्टूबर से चलेगा पुनरीक्षण कार्यक्रम*

गोण्डा । एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें छह विशेष तिथियों चार-पांच नवंबर 25-26 नवंबर व दो-तीन दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद में समाविष्ट समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम आगामी 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर 2023 तक चलाया जायेगा। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में जनपद के ऐसे पात्र सामान्य निवासी जो एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष आयु के पूर्ण हो जायेगें उनके नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जा सकते है।

इसके अतिरिक्त जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गयी हो किन्तु उनके नाम किन्हीं कारणों से निर्वाचक नामावली में अभी तक दर्ज न हुए हो उनके नाम भी दर्ज किये जा सकते है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह इस राष्ट्रीय एवं समयबद्ध कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

इन तिथियां में चलेगा विशेष अभियान

पुनरीक्षण की अवधि में मतदाताओं की सुविधा हेतु आगामी चार व पांच नवम्बर, 25 व 26 नवंबर एवं 2 व 3 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें समस्त पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर प्रातः दस बजे से सांय चार बजे तक उपस्थित रहकर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेगें।

ये है आवेदन पत्र

फार्म-6 से मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं। फार्म -7 से किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति कर सकते हैं। फार्म -8 से निवास परिवर्तन, मतदाता सूची में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र और दिव्यांग मतदाताओं के चिह्नांकन के लिए आवेदन कर सकते है।