वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने श्री रामलीला का किया मंचन
सीतापुर- आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान पर वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा श्री रामलीला के मंचन में शनिवार को विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा, अहिल्या उद्धार, विश्वामित्र का जनकपुर में प्रवेश, पुष्प वाटिका, श्री राम लक्ष्मण सहित विश्वामित्र जी का यज्ञशाला में प्रवेश, यज्ञशाला में राजा जनक की प्रतिज्ञा, धनुष भंग, लक्ष्मण परशुराम संवाद एवं सीता राम विवाह का भव्य एवं सुंदर मंचन किया गया।
श्री रामलीला के मंचन में यज्ञशाला में उपस्थित सभी राजाओं द्वारा श्री शिव धनुष को तिल भर भी ना हिला पाने पर महाराज जनक ने दुखी होकर कहा, अब जनि कोउ माखै भट मानी, वीर बिहीन मही मैं जानी। तजहु आस निज निज ग्रह जाहू, लिखा न बिधि बैदेहि बिबाहू। यह देखकर गुरु विश्वामित्र ने श्री राम से कहा उठहु राम भंजहु भवचापा, मेटहु तात जनक परितापा। प्रभु श्री राम के द्वारा शिव धनुष को तोड़ने और परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन किया, जिस पर लक्ष्मण जी ने कहा कि सूर समर करनी करहिं कहि न जनावहिं आप। लक्ष्मण परशुराम संवाद के बाद प्रभु श्री राम के कोमल बचन सुनकर परशुराम जी का संदेह मिट जाता है।
Oct 22 2023, 17:42