पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर का समापन
सीतापुर- हमें ऐसे शिक्षक तैयार करना है जो ऐसे राष्ट्र का निर्माण करें जिससे भारत विश्व गुरु बन जाए। ये विचार वी के दुबे प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद ने मां कमला देवी श्री पितांबरा विद्यापीठ के पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर के समापन अवसर पर छात्र एवं छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। कार्यक्रम में चेयरमैन मां कमला देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें नियमित व्यायाम और अनुशासन में रहना चाहिए इसके साथ-साथ हमें कठिन परिश्रम मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ शिक्षा ग्रहण करनी होगी तभी हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप शिरविया निदेशक केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, दिनेश कुमार शुक्ला प्राचार्य , शैलेंद्र श्रीवास्तव प्राचार्य मां कमला देवी पितांबरा विद्यापीठ इंटर कॉलेज, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, संस्थान के प्राचार्य ऐश्वर्य प्रताप सिंह, शिवपूजन सिंह, डॉक्टर अख्तर हुसैन ,सुनील कुमार, लालता प्रसाद, दीपचंद वर्मा ,राजीव वर्मा ,मुकेश चंद्र यादव, वेद प्रकाश, गणमान्य नागरिक तथा छात्राएं उपस्थित थे ।शिविर संचालक मंगली प्रसाद एवं सहसंचालक शशि बाला के द्वारा स्कूटर गाईडर के साथ प्रातः सर्व धर्म प्रार्थना एवं शांति पाठ किया गया और ध्वज शिष्टाचार संपन्न कराया गया, गाइड प्रशिक्षण दिवस के समापन के अवसर पर समस्त स्काउटर द्वारा टोली अनुसार टेंट का निर्माण किया गया, देश के विभिन्न राज्यों के पहनावे वहां के खान-पान की झलकियां भी प्रस्तुत की गई। जिसके माध्यम से राष्ट्र की विविधता में अनेकता में एकता का संदेश दिया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने टोलिया निरीक्षण कर मूल्यांकन किया इसके उपरांत स्काउटर को उनके प्रदर्शन व कार्य कौशल के अनुसार पुरस्कृत किया गया जिसके अंतर्गत बेस्ट स्काउट अवार्ड आकाश बाल्मीकि, बेस्ट गाइड अवार्ड सोनाली पटेल, बेस्ट टोली अवार्ड टोली नंबर चार कंगारू टोली एवं टोली नंबर तीन कनेर टोली, बेस्ट लीडर अवार्ड सत्यम श्रीवास्तव एवं अनुष्का गुप्ता, स्काउट फाइनल अवार्ड ज्योति सिंह पूजा यादव साक्षी वर्मा तथा तृतीय पुरस्कार लईक अहमद एवं भोजन अवार्ड प्रथम टोली नंबर 6 गुड़हल टोली, द्वितीय टोली नंबर तीन कनेर टोली, तृतीय टोली नंबर चार कंगारू टोली को प्रदान किया गया।
Oct 21 2023, 19:56