*मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना और आरती के बाद प्रसाद का वितरण*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर प्रांगण में श्री दुर्गा जागरण समिति के तथावधान में चल रहे 33 वें नवरात्र महोत्सव एवं श्री शतचंडी महायज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर आहुतियां डाली और देवी मंदिर में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना और आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया। रात्रि बेला में भाजपा प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता व खैराबाद नगर पालिकाअध्यक्ष पति अभिषेक गुप्त ने माँ के दर्शन कर पूजा अर्चना की फिर रासबिहारी सरकार की आरती पूजन कर यज्ञ में आये हुए दण्डी स्वामी, वैदिक मण्डल एवं रासलीला संस्थापक का सम्मान अनूप गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर दुर्गा जागरण समिति ने भाजपा महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए रासलीला के कलाकारों ने माखन चोरी का भव्य मंचन किया जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। शनिवार को रासलीला में कलाकारों ने गोपाल भक्ति का मंचन किया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Oct 21 2023, 19:07