*अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर-बार एसोसिएशन के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने के संबंध में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अनिल कुमार को दिया। ज्ञापन में मांग की गई है अधिवक्ता गण आम जनमानस को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहता है जिससे समाज विरोधी, दबंग आए दिन हत्याएं और उनके परिवार जनों एवं उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचने का कार्य करते हैं, जिससे न्याय का यह स्तंभ घायल है यदि, अधिवक्ता संरक्षित ना हुआ तो गरीबों को न्याय दिलाने की बात महज कल्पना ही साबित होगी।
अधिवक्ताओं ने मांग कि जब तक अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू नहीं होगा तब तक प्रत्येक शनिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करवाने की मांग करता रहेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जवाहरलाल मिश्रा,बालकृष्ण वर्मा, प्रमोद बाजपेई, जेड इंटर रहमानी ,रोहित गौड़, जितेंद्र सिंह,सुनील कुमार बंसवार, रोहित पांडे, ओमेंद्र द्विवेदी, सर्वेशतिवारी, दुर्गेश गिरी, प्रशांत मिश्रा, सुमन देवी, श्रीकांत सिंह, सरोज अवस्थी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
Oct 21 2023, 17:10