*सभासद के भाई ने सफाई कर्मचारी को पीटा,बीच बचाव करने गए सफाई नायक के साथ अभद्रता*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर के मोहल्ला मीरा टोला के सभासद के भाई ने सफाई कर्मचारी को पीटा, और बीच बचाव करने गए सफाई नायक को अभद्र गालियां दी, सफाई कर्मचारियों में आक्रोश, पुलिस को दी तहरीर। जानकारी के अनुसार अरुण कुमार पुत्र सीताराम नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं, पीड़ित मोहल्ला मीरा टोला में सफाई कर रहा था तभी वार्ड के सभासद मोहम्मद सुएब का बड़ा भाई सुहेल ने सफाई को लेकर अरुण को जाति सूचक गालियां देने लगा, सफाई कर्मी द्वारा मना करने पर उसकी पिटाई भी कर दी।
जानकारी मिलते ही सफाई नायक करण कुमार ने मामले को शान्त कराने की कोशिश की लेकिन सुहेल उसको गालियां देने लगा, घटना को लेकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और भारी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली पहुँच कर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की।कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
इस संबंध में सफाई कर्मी प्रदीप, करन, बंटी, राजीव, शिवा, सोनू आदर्श आदि ने बताया कि यदि शाम तक आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई न की गई तो फिर से हड़ताल कर में सफाई काम बंद कर दिया जाएगा।
Oct 21 2023, 15:16