*जिला चिकित्सालय परिसर में धूम्रपान करना पड़ सकता है भारी, चलाया जा रहा यह अभियान*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।जिला चिकित्सालय में धूम्रपान करना आपको भारी पड़ सकता है, जी हां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला अस्पताल परिसर में धूम्रपान को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत धूम्रपान करते पाए जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है, साथ ही उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला अस्पताल की सीएमएस के निर्देशन में जिला अस्पताल परिसर में अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिला अस्पताल में धूम्रपान करने वाले लोगों पर जुर्माना डालकर उन्हें चेतावनी दी जा रही है।
बता दें कि धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से होने वाली हानिकारक और जानलेवा बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही जिला अस्पताल परिसर में धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करते पाए जाने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर संगीता गुप्ता के आदेश पर जिला चिकित्सालय में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अभियान चलाया गया, जिसके तहत डॉक्टर प्रशांत ने धूम्रपान करते पाए जाने पर लोगों को चेतावनी देते हुए उनसे जुर्माना भी वसूला और उन्हें तंबाकू और धूम्रपान से होने वाली जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया।
Oct 20 2023, 18:42