*ऐसा माहौल बनायें जिसमें आम व्यक्ति भी उद्यम स्थापित कर सके - मण्डलायुक्त*
![]()
गोण्डा । शुक्रवार को मंडलायुक्त सभागार में उद्योग विभाग की ओर से निवेश मित्र सिंगल विंडो पोर्टल व ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश सबसे अधिक आबादी वाला प्रदेश है उतर प्रदेश ईज आफ डूइंग बिजनेस मैं काफी अग्रणी प्रदेश है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि देश की ईकोनमी को 5 ट्रिलियन का बनाया जाए। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।
पूरे मण्डल में बेहतर से बेहतर माहौल बनाना होगा ताकि अधिक से अधिक लोग बिजनेस कर सकें। मंडलायुक्त ने कहा की इज आफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए ईज आफ टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा देना होगा, बिना टेक्नोलॉजी के बिजनेस में सफलता प्राप्त नहीं हो सकती।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि हमें पूरे मण्डल में ऐसा माहौल बनाना है कि आम आदमी भी उद्यमी बन सके। सभी लोगों को समान रूप से अवसर प्रदान करने होंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग व अन्य संबंधित विभाग कड़ी से कड़ी मेहनत कर देश को 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने में अपना पूरा सहयोग करें।
इस मंडलीय कार्यशाला में सभी उद्यमियों को ईज आफ डूइंग बिजनेस से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में संयुक्त उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग व अन्य संबंधित अधिकारी गण व उद्यमी मौजूद रहे।
Oct 20 2023, 18:34