*श्री शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डाली*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर पर दुर्गा जागरण समिति के तथावधान में चल रहे 33 वें नवरात्र महोत्सव के तहत रासलीला एवं श्री शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डाली और सुख समृद्धि की कामना की।
शुक्रवार को देवी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी की पूजा अर्चना कर आरती की उपरांत प्रसाद का वितरण किया। रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने रासलीला में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मनभावन मंचन किया जिसे देखकर उपस्थित भक्तजन मंत्र मुक्त हो गए रासलीला में कलाकारों ने कंस की बहन देवकी और वासुदेव के विवाह का मंचन किया और आकाशवाणी सुनने पर कंस ने अपनी बहन और वासुदेव को बंदी बनाकर जेल में डाल देने का भावपूर्ण मंचन किया। शुक्रवार को रासलीला के कलाकारों द्वारा राधा कृष्णा की झांकियों एवं भगवान श्री कृष्णा के द्वारा माखन चुराए जाने का मनभावन मंचन किया गया, रासलीला कार्यक्रम में भाजपा सांसद राजेश वर्मा पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया इस अवसर पर दुर्गा जागरण समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Oct 20 2023, 17:44