*अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हल्ला बोल*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। महानगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रैली निकाल कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे और अवैध रूप से संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे को ज्ञापन देते हुए अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ दिए गए ज्ञापन के माध्यम से 15 कोचिंग संस्थानों के खिलाफ जांच करने के साथ कार्रवाई की मांग की गई है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुरादाबाद महानगर में अवैध रूप से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, जिसमें कई विद्यालयों के शिक्षक कार्य कर रहे हैं, ऐसे कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई की मांग कार्यकर्ताओं ने उठाई है।
Oct 19 2023, 17:23