/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png StreetBuzz sdryuj sarwesht1
कोडरमा के मजदूर की बोरीवली में मौत, गांव वालों व झारखंडी एकता संघ के सहयोग से शव भेजा गया गांव

कोडरमा: रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य जाने वाले झारखंड प्रदेश के ग्रामीण मजदूरों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। रविवार दिनांक 01/10/2023 को कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जामु निवासी स्व लोकनाथ साव के 49 वर्षीय पुत्र नागेश्वर साव की हार्ट अटैक से मुंबई के बोरीवली में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के पैतृक गांव में मातम छा गया।साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर कुछ ही दिन पहले रोजगार की तलाश में  मुंबई गया था।जिसके बाद बोरीवली में वह ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।वह घर का अकेला कमाऊ व्यक्ति था। मृतक अपने पीछे पत्नी मालती देवी, पुत्री ममता कुमारी, पुनम कुमारी और पुत्र रवि साव को पीछे छोड़ गए। वहीं इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने मजदूरों के हितार्थ में कार्य रही संस्था झारखंडी एकता संघ, मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी और केंद्रीय सदस्य तौफीक अंसारी को देकर  शव को गांव ले जाने में मदद की अपील की। वहीं संघ के बोरिवली इकाई अध्यक्ष भीम कुमार गुप्ता मृतक के पास पहुंचकर परिवार वालों एवं गांव वालों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। संस्था झारखंडी एकता संघ, बोरिवली इकाई के अध्यक्ष श्री गुप्ता, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष इशाक मुल्ला जी, जसीमुद्दीन अंसारी, विनोद साव, एतवारी साव, विनोद गुप्ता, ‌ राजेश साव सहित बबलू साव आदि ने पार्थिव शरीर को गांव भेजने में काफी मदद की। मौत को लेकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष फिरोज आलम, उपाध्यक्ष सलीम अंसारी, सदरुल शेख़, विनोद प्रसाद, ताज हसन अंसारी, संतोष कुमार, असगर खान, तौफीक अंसारी, प्रकाश यादव, राजेंद्र शर्मा, रवि कुमार, मुस्तकीम अंसारी और मुन्ना प्रसाद ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के ग्रामीण मजदूरो की इससे पहले मौतें महानगरों में हो चुकी हैं। इन मजदूरों के साथ किसी तरह का हादसा एवं किसी तरह की समस्या आ जाती है तो झारखंड प्रदेश के विधायक और सांसद  किसी तरह की कोई मदद नहीं करते हैं, सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है।कहा कि सरकार इन मजदूरों के हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश खनिज संपदा से मालामाल होने के बावजूद आज झारखंड प्रदेश के मजदूरों का पलायन लगातार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।बताया कि संस्था झारखंडी एकता संघ अब तक लगभग 255  मजदूरों का शव गांव झारखंड भेज चुकी है। प्रदेश के बाहर रोजगार के लिए गए  मजदूरों की सुरक्षा एवं सहायता मिल सके, इसकी मांग की। कहा,इस पर भी पूर्व सरकारों की तरह वर्तमान सरकार भी कुछ नहीं सोच रही है जो हम झारखंडियों के लिए दुर्भाग्य की बात है।
फूड पॉइजनिंग से 100 से अधिक बच्चे बीमार
सड़क हादसे में मौत ट्रायल
बगोदर : -बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।घटना को लेकर बताया जाता है कि बाइक सवार बगोदर की ओर से गुहार की ओर जा ही रहा था कि एक ट्रक के ओवर टेक करने के दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई मृतक युवक की पहचान डालटेनगंज का बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि मृतक जीवन के पैकेट में आधार कार्ड था और उसमें पुटून मिस्त्री पिता केश्वर विश्वकर्मा ग्राम पोस्ट सुआ थाना डाल्टनगंज कोडिया जिला पलामू है। घटना के बाद से ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई । वहीं घटना की सूचना मिलते ही बगोदर प्रसाशन घटना स्थल पर पहुॅचे और शव को अपने कब्जे में लिए जबकी बाइक को जब्त थाने ले आई । वही ट्रेलर दुर्घटना के बाद भागने में घटनास्थल से तो सफल रहा लेकिन कुछ दूरी पर जाकर रोड के किनारे एक झोपड़ी के पास ट्रेलर खड़ी कर ड्राइवर व खलासी वहां से वाहन छोड़कर भाग निकले।
भाकपा माले की बैठक trial
गिरिडीह में आज भाकपा माले की हुई बैठक.....ट्रायल
गिरिडीह:पांच करोड़ लूट मामले में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मान
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग के बाटी मोड़ के पास बीते 21 जून की रात डीवाई कंपनी से पांच करोड़ रुपये लूट मामले का मास्टरमाइंड खिरोधर साव उर्फ गुलाब साह और उसके एक साथी मुन्ना रविदास को 77 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बेहतर कार्य करने वाले खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इसके अलावा टीम में शामिल अन्य पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को भी प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावा विशेष छापामारी टीम का नेतृत्व कर रहे खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो लगातार छापेमारी कर रहे थे। इस कांड का मास्टरमाइंड एवं शातिर अपराधी खिरोधर साह उर्फ गुलाब साव घटना के बाद से ही अपने हिस्से में मिले लूट के रुपयों को लेकर फरार चल रहा था।आखिरकार उसे तमिलनाडु से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने इस लूटपाट मामले में कुछ आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।इसके साथ ही लूट के 4 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं। टीम में ये थे शामिल एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर गठित एसआईटी और छापामारी टीम में खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, जमुआ थाना प्रभारी विपिन कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्यदीप कुमार, पुअनि राहुल चौबे, अभिमन्यु परिहारी, आरक्षी जोधन महतो, राजेश गोप, पितांबर पांडेय, सन्नी कुमार, राजेश कुमार, हवलदार अखिलेश कुमार भानू, साकेत कुमार, टुनटुन कुमार साह, नरेश हजाम, नगीना पासवान, आसिम अंसारी, राधेश्याम लकड़ा, बसंत सिंह सरदार, मंगरा उरांव, मुकेश भगत, मो नसीम और नेहाल अख्तर शामिल हैं। इन्हें एसपी ने सम्मानित किया है। कैसे हुई गिरफ्तारी आपको बता दें कि इस लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावा विशेष छापामारी टीम का नेतृत्व कर रहे खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो लगातार छापेमारी कर रहे थे।इस कांड का मास्टरमाइंड एवं शातिर अपराधी खिरोधर साह उर्फ गुलाब साव घटना के बाद से ही अपने हिस्से में मिले लूट के रुपयों को लेकर फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए गठित छापामारी दल के द्वारा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, तामिलनाडु एवं अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की जा रही थी, लेकिन इस कांड का मास्टरमाइंड गुलाब साह भागने में सफल हो जाता था। इसी बीच गुप्त एवं तकनीकी स्त्रोतों के सहयोग से अभियुक्त गुलाब साह के तमिलनाडु के कन्याकुमारी में छिपे रहने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस की टीम ने गुलाब साह की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम को छापेमारी करने के लिए तमिलनाडु भेजा गया।जिसके बाद पुलिस की टीम ने मोबाइल लोकेशन के जरिए मास्टरमाइंड गुलाब साह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अर्धनिर्मित मकान में जमीन के अंदर छिपा कर रखा था रुपये पूछताछ करने पर गुलाब ने खुद को घटना में संलिप्त रहने की बात कहते हुए बताया कि उसने अपने हिस्से में मिले लूट के रुपयों को बरही थाना अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर छिपा कर रखा था। इसके बाद पुलिस ने गुलाब की निशानदेही पर बरही में छापेमारी कर गुलाब के पार्किंग स्थल पर बने अर्धनिर्मित मकान में जमीन के अंदर छिपा कर रखे गये 39 लाख रुपये एवं गैरेज के अंदर छिपा कर रखे गये घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को बरामद किया।इसी बीच गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसने लूट की कुछ राशि अपने साथी मुन्ना रविदास (बरही के पडिरमा निवासी) को छिपाकर रखने को दिया है। इसके बाद पुलिस की टीम ने मुन्ना रविदास के घर में छापेमारी करते हुए 38 लाख 500 रुपये बरामद कर लिया।इस तरह से पुलिस ने इस लूटपाट मामले में कुछ आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।इसके साथ ही लूट के 4 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं। क्या है पूरा मामला: 21 जून की रात अपराधियों ने जमुआ थाना इलाके के बाटी मोड़ के पास उस वक्त डीवाई कंपनी के पांच करोड़ रुपये लूट लिए, जब कंपनी के कर्मी क्रेटा कार में पटना से कोलकाता ले जा रहे थे. क्रेटा कार के अंडरग्राउंड सेफ में कंपनी के पांच सौ रुपये की गड्डियां भरी हुई थीं।इस मामले को लेकर क्रेटा कार के चालक मयूर सिंह जडेजा जमुआ थाना में आवेदन देकर जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मयूर ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा था कि 20 जून की रात को वह अपने सहयोगी जगत सिंह जडेजा के साथ रात करीब 9 बजे पटना के डीवाई कंपनी के मैनेजर भरत सिंह सोलंकी के निर्देश पर क्रेटा वाहन में पांच करोड़ रुपये नगद लेकर कोलकाता के लिए निकला था कि रास्ते में गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में बाटी के पास रोड पर स्कॉर्पियो तथा एक्सयूवी वाहन से आये अपराधकर्मियों द्वारा उक्त क्रेटा वाहन को ओवर टेक कर रोक लिया तथा उसके चालक व सहयोगी को कब्जे में लेकर क्रेटा वाहन में रखे पांच करोड़ रुपये लूट लिए। घटना के डेढ़ माह पूर्व ही रची गयी थी पूरी साजिश इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए घटना के दिन से करीब करीब डेढ़ माह पूर्व ही साजिश रची गयी थी, गिरोह के सदस्यों ने बरही में ही इस लूटेरा गिरोह ने क्रेटा कार में चिप प्लांट किया था. उस वक्त गिरोह के लोगों ने डीवाई कंपनी के कर्मियों से सेल टैक्स का अधिकारी बनकर सात लाख रुपये की वसूली की थी. उसी समय से गिरोह के लोगों को पता था कि डीवाई कंपनी की मोटी रकम इसी क्रेटा कार से ढोयी जाती है, इसलिए क्रेटा कार पर जीपीएस के माध्यम से निगरानी रखी जा रही थी. डीवाई कंपनी की पांच करोड़ की राशि लोड होने और पटना से कोलकाता जाने की सूचना गिरोह को पटना से ही मिली थी. जबकि लूटकांड की इस घटना को अंजाम देने के लिए डीवाई कंपनी के पटना स्थित कार्यालय में गिरोह का ही एक व्यक्ति लंबे समय से रैकी कर रहा था. क्रेटा कार में मोटी रकम लोड होने की सूचना उसी व्यक्ति ने गिरोह को उपलब्ध करायी और उसके बाद गिरोह के लोग जीपीएस के माध्यम से कार को ट्रैक करने लगे. फिर गिरिडीह जिले के जमुआ के बाटी गांव के पास रोक कर उससे पांच करोड़ रुपये लूट लिए थे।
आज गिरिडीह में स्वच्छता अभियान चलाया गया
कोलकाता हाईकोर्ट ने कुड़मी समुदायों के रेल रोको आंदोलन पर लगायी रोक,रेलवे ने रद्द 172 ट्रेनों को किया बहाल
z धनबाद। 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा कुड़मी समुदाय के लोगों ने की थी. कुड़मी समुदाय चाहती है कि आदिवासी जाति में उनको शामिल किया जाये. इसको लेकर करीब 172 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था जबकि कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया था. लेकिन अंतिम समय में कोलकाता हाईकोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया और कहा कि कुड़मी समुदाय चाहे तो इसको लेकर अपनी आवाज संस्थागत स्थानों पर उठा सकती है. लेकिन इस तरह का आंदोलन जिससे आम जनमानस परेशान हो, वह करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. किसी भी समाज के लोगों को यह अधिकार नहीं है कि वे रेलवे और रोडवेज को ब्लॉक कर के, ना केवल बंगाल बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों को परेशान करें। उन्हें अनिश्चितकालीन आंदोलन बुलाकर निर्दोष लोगों को परेशान करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। ज्ञात हो कि 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा कुड़मी समुदाय के लोगों ने की थी। कुड़मी समुदाय के नेताओं ने आदिवासी/ अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की माँग को लेकर यह आंदोलन करने की बात कही थी । कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद जितने भी ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट या शार्ट टर्मिनेट करने की अधिसूचना रेलवे जारी की थी, उसे वापस ले लिया गया है। सारी ट्रेनें अब सामान्य तरीके से चलेंगी। आज रेलवे ने इस से संबंधित एक अधिसूचना जारी की है। दरअसल “पुरुलिया चेम्बर फोर ट्रेड एंड इंडस्ट्री” ने इस आंदोलन को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इससे पहले, करीब दो बार कुड़मी समुदाय रेल रोक चुकी थी, जिसे लेकर हजारों लोग परेशान होते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंड़ी
ghhjadhtjl
बस दुर्घटना मामले में मृतक के आश्रितों को गिरिडीह:सरकारी प्रावधानानुसार दिया गया मुआवजा
मुआवजे के रूप में आश्रितों को दिया गया एक लाख रुपए का चेक दिनांक 05.08.2023 को रॉची से गिरिडीह आ रहे बाबा सम्राट बस जिसका गाडी संख्या - JH07H-2906 है जो बराकर नदी पुल से संतुलन खो कर बस नदी में गिर जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कुल 03 (तीन) व्यक्तियों की मृत्यु सदर अस्पताल में एवं एक व्यक्ति की मृत्यु नवजीवन नर्सिंग होम में हो गई है। आज दिनांक 6.8.2023 को गिरिडीह के 3 मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधानानुसार एक लाख रुपए का मुआवजा चेक के रूप में आईएएस प्रशिक्षु एवं अंचलाधिकारी, गिरिडीह सदर द्वारा दिया गया है। साथ ही गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना भी दी गई है। जबकि एक मृतक जो कि हजारीबाग के निवासी हैं उन्हें कल दिनांक 7.8.2023 को जिला प्रशासन की टीम के द्वारा हजारीबाग पहुंचकर उनके आश्रितों को दिया जाएगा। मृतकों का विवरण निम्नलिखित हैं:
1) अनिल कुमार उम्र 32 वर्ष, पिता नन्हे लाल, साकिन झरपो थाना, जिला हजारीबाग
2) संतोष कुमार उम्र 47 वर्ष, पिता द्वारिका प्रसाद गुप्ता, साकिन बक्सीडीह रोड, थाना - नगर, जिला गिरिडीह
3) माणिक चंद्र गुप्ता उम्र 65 वर्ष, साकिन हुट्टी बाजार ( बड़ा चौक, धरियाडीह), थाना - गिरिडीह नगर, जिला गिरिडीह
4) सौरव कुमार उम्र 26 वर्ष, पिता अजय कुमार सिन्हा, साकिन राजेंद्र नगर, थाना - गिरिडीह नगर, जिला गिरिडीह *टीम पीआरडी गिरिडीह।