/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक Gonda
रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 49 जगह चौपाल लगाकर व 40 गांव/वार्डो/बैंको/स्कूल में भ्रमण कर 464 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112, 1076,1098,108,102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

डीएम ने लाभार्थियों को वितरित किए डीजल पम्पसेट के प्रमाण पत्र

गोण्डा । मंगलवार को *जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, सिंचाई, पशुपालन, लघु सिंचाई, मत्स्य, उद्यान, गन्ना, नलकूप, रेशम व बिजली आदि विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति जानी। इस दौरान जिन योजनाओं की प्रगति धीमी पाई गई जिलाधिकारी ने उसकी प्रगति बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर से सभी योजनाओं की समीक्षा हो रही है अत: सभी विभाग योजनाओं की प्रगति को बिल्कुल भी धीमा ना होने दें।

जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए की किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों की ईकेवाईसी कराई जाए। अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाए। जनपद में कहीं भी खाद व बीज की कमी न होने दी जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान सीवीओ का निर्देश दिए कि जनपद में सड़क पर टहलने वाले छुट्टा गोवंशों को पकड़ कर गौशाला भेजा जाए। विशेष अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा किया जाए। विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को एक-एक गोवंश इच्छानुसार दिया जाए।

उन्होंने रेशम विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में शहतूत वृक्ष का अधिक वृक्षारोपण किया जाए। नर्सरी उत्पादन योजना के तहत शहतूत की नर्सरी लगाई जाए। इसके अलावा उन्होंने नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान एक्सईएएन नलकूप को निर्देश दिए कि जनपद में बंद पड़े सभी सरकारी नलकूपों को समय सीमा के अंतर्गत मरम्मत कराते हुये चालू कराया जाए। कोई भी नलकूप बंद नहीं होना चाहिए। सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए। नहरों में नियमित रूप से सिल्ट सफाई कराई जाए। सिल्ट सफाई में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरती जाए। सिल्ट सफाई के कार्य मनरेगा से कराया जाए।

बैठक के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना केय अन्तर्गत सीतापति, रानी, कमला देवी आदि लाभार्थियों को पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर डीजल पंपसेट के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपके विभाग के द्वारा चल रही योजनाएं किसानों से जुड़ी हुई है। सरकार किसानों कोउ लेकर काफी गंभीर है। सभी विभाग अपने यहां चल रही योजनाओं का लाभ जीते किसानों तक पहुंचाएं। जिस योजना हेतु लाभार्थी नहीं मिल रहे हो तो उस योजना का गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार करा कर लाभार्थी ढूंढे जाए। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुधन बीमा योजना, कृत्रिम गभार्धान, नर्सरी उत्पादन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि सभी योजनाओं का लाभ जरूर उठाये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कटराबाजार में की गयी पीस कमेटी मीटिंग

     

गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल द्वारा थाना कटराबाजार में शारदीय नवरात्र व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को सकुशल व शांतिपूर्ण मनाये जाने हेतु थाना कटराबाजार पर पीस कमेटी मीटिंग की। जिसमें महिला शांति समिति, संभ्रान्त व्यक्ति, डीजे संचालक व ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा-निदेर्शों से अवगत कराया गया।

 तत्पश्चात कटरा बाजार कस्बे में पैदल गस्त कर दुर्गा पूजा पंडालों में जाबकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आयोजकों से वातार्लाप कर शारदीय नवरात्र व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील की गयी।

नगर पंचायतों में कराई गई फॉगिंग

गोण्डा । नगर पंचायतों के द्वारा डेंगू मलेरिया एवं अन्य मच्छरों से होने वाली बीमारियों के खतरे को देखते हुए नगर के कई इलाकों में फॉगिंग कर दवा का छिड़काव किया गया। सोमवार को जिले में बढ़ रहे डेंगू व अन्य बीमारियों के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत बेलसर, कटरा बाजार, खरगूपुर के द्वारा नगर के सभी वार्डों में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से फागिंग किया गया।

इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी फागिंग मशीन से घूम घूम कर दवा का छिड़काव किया। इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में डेंगू दस्तक दे दिया है। डेंगू के प्रभाव को देखते हुए नगर के कई इलाकों में फागिंग कराया जा रहा है जिससे लोगों को मच्छर की प्रकोप से निजात मिलेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए सभी जगहों पर फागिंग एवं दवा का छिड़काव कराया जाय ।

*लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में आरक्षी को सम्मानित करती महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार मंत्री वेवी रानी मौर्या*

गोण्डा । लखनऊ स्थित लोकभवन में मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ संस्करण के शुभारंभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यानाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में मिशन शक्ति फेज 4.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। मिशन शक्ति 4.0 के तहत लखनऊ में हुए कार्यक्रम में बाल विकाश एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य ने थाना कोतवाली देहात में तैनात महिला आरक्षी दीपंशी मिश्रा को सम्मानित किया।

प्रदेश की 15 महिला आरक्षीयों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर चयन हुआ था। थाना कोतवाली देहात की महिला आरक्षी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को साइबर अपराध से जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में व साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त रहकर साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ितो की शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया गया था ।

पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 30 जगह चौपाल लगाकर व 48 गांव/वार्डो/बैंको/स्कूल में भ्रमण कर 421 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112, 1076,1098,108,102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*गांव में रौब जमाना पड़ा मंहगा, थाना परसपुर पुलिस ने डी0बी0बी0एल0 बन्दूक मय कारतूस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने व त्योहारों को सकुशल व शन्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कड़े निर्देश दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी कि संदिग्ध प्रतीत होने पर 01 अभियुक्त विनय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद डी0बी0बी0एल बन्दूक मय 06 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह लाइसेंसी बन्दूक श्याम सिंह पुत्र गंभीर सिंह नि0 नगदा सदा थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद की है मै और श्याम सिंह एक साथ गुड़गांव में गार्डी का काम किया करते है।

गांव में धाक जमाने के चक्कर में यह बन्दूक मै लेकर आ गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*नौ दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन*

गोण्डा । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आगामी नौ दिसम्बर को गोण्डा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय एवं समस्त तहसील स्तर पर किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव अपर जिला जज एफटीसी नितिन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में यातायात, लघु आपराधिक प्रकरण, नगर पालिका आदि से सम्बन्धित मामलों एवं बैंक मामले, धारा 138 पराक्रम लिखत अधिनियम वाद आदि (लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन मामले) के साथ-साथ आवश्यकतानुरूप सभी सुलह योग्य आपराधिक वादो, सिविल वादो, भूमि अधिग्रहण वादो, मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामले, पारिवारिक वादो, स्टाम्प वादो, उपभोक्ता फोरम वादो, श्रम मामलों, मध्यस्थम प्रकरणों, नगरपालिका टैक्स वसूली मामलों आदि को पक्षकारों की सहमति से लिया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत सुलह योग्य वाद, पब्लिक प्रिमिसेज एक्ट सम्बन्धी मामले उत्तराधिकार सम्बन्धी मामले, आयुध अधिनियम के उपयुक्त प्रकरण, बीमा सम्बन्धी वाद, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद, सेवा/वेतन संबंधी वाद, सेवानिवृत्ति परिलाभों से सम्बन्धित प्रकरण, किरायेदारी वाद, वन अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत चालान, ई-चालान, आर्बीट्रेशन के निष्पादन वाद, उत्तर प्रदेश एवं वाणिज्य अधिनियम के अन्तर्गत चालान, चलचित्र अधिनियम के अन्तर्गत, आबकारी अधिनियम सम्बन्धी वाद, गैम्बलिंग एक्ट के अन्तर्गत चालान, नगर निगम/नगर पालिका के अन्तर्गत चालान विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत चालान मेड़बन्दी एवं दाखिल खारिज वाद, मोबाइल फोन एवं केबल नेटवर्क सम्बन्धी प्रकरण, प्री-लिटिगेशन प्रकरण, मनरेगा प्रकरण, शिक्षा का अधिकार सम्बन्धी प्रकरण, राशन कार्ड, बी0पी0एल0कार्ड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र से सम्बन्धित प्रकरण एवं अन्य प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर तथा अर्थदण्ड अधिरोपित करके किया जायेगा।

उन्होंने समस्त वादकारियों से कहा कि आगामी नौ दिसम्बर को सम्बन्धित न्यायालय/ ट्रिब्यूनल में पंहुचकर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराकर उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करें।

*नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त-प्रद्युम्न उर्फ करिया पुत्र गिरधर नि0 ग्राम गौरा सिंहानापुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना कटराबाजार क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।

तथा उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गोण्डा में मिशन शक्ति अभियान के फेज 4 का शुभारंभ, मनकापुर विधायक ने कहा-सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है

गोण्डा- शनिवार को पूरे गोण्डा जनपद में महिला सशक्तीकरण को लेकर गजब का प्रदर्शन देखने को मिला। जनपद में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये विशाल रैली व भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबेडकर चौराहे के निकट स्थित वेंकटाचार्य क्लब में महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान के फेज - 4 का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के जरिए महिलाओं की सुरक्षा व उनको स्वावलंबन बनाने के बारे में जागरूक किया गया। मनकापुर के विधायक रमापति शास्त्री ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं महिला पुलिसकर्मी, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, महिला उद्यमी, महिला पंचायत सहायक व सैकड़ों की संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सबको संबोधित करते हुए मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। मिशन शक्ति के नाम से शुरू हुआ अभियान सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की थीम पर आगे बढ़ा है।

इस मौके पर मंडलायुक्त ने भी महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि लोग पितृ विसर्जन करके अपने पिता के ऋण से तो मुक्त हो सकते हैं परंतु कोई भी अपनी माता के ऋण से कभी भी मुक्त नहीं हो सकता है। हमारे जीवन में माता रूपी महिला का सबसे अधिक महत्व है। उन्होंने सभी पुरुषों से कहा कि सभी पुरुष संकल्प लें कि जैसे वह अपनी बहन, बेटी, बहू के साथ व्यवहार करते हैं वैसे ही वह दूसरों की बहन, बेटी और बहू के साथ भी व्यवहार करेंगे।

इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान हर साल पूरे उत्साह के साथ चलाया जाता है। यह अभियान महिलाओं को उनकी शक्ति का एहसास दिलाने के लिए है। महिलाओं का प्रभाव देश के बहुत बड़े क्षेत्र में है। इस अभियान को शहर ही नही बल्कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति की जो अलख लखनऊ से जगाई गई है उसे गोंडा के घर-घर तक पहुंचाना है।