/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक Gonda
पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 30 जगह चौपाल लगाकर व 48 गांव/वार्डो/बैंको/स्कूल में भ्रमण कर 421 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112, 1076,1098,108,102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*गांव में रौब जमाना पड़ा मंहगा, थाना परसपुर पुलिस ने डी0बी0बी0एल0 बन्दूक मय कारतूस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने व त्योहारों को सकुशल व शन्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कड़े निर्देश दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी कि संदिग्ध प्रतीत होने पर 01 अभियुक्त विनय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद डी0बी0बी0एल बन्दूक मय 06 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह लाइसेंसी बन्दूक श्याम सिंह पुत्र गंभीर सिंह नि0 नगदा सदा थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद की है मै और श्याम सिंह एक साथ गुड़गांव में गार्डी का काम किया करते है।

गांव में धाक जमाने के चक्कर में यह बन्दूक मै लेकर आ गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*नौ दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन*

गोण्डा । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आगामी नौ दिसम्बर को गोण्डा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय एवं समस्त तहसील स्तर पर किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव अपर जिला जज एफटीसी नितिन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में यातायात, लघु आपराधिक प्रकरण, नगर पालिका आदि से सम्बन्धित मामलों एवं बैंक मामले, धारा 138 पराक्रम लिखत अधिनियम वाद आदि (लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन मामले) के साथ-साथ आवश्यकतानुरूप सभी सुलह योग्य आपराधिक वादो, सिविल वादो, भूमि अधिग्रहण वादो, मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामले, पारिवारिक वादो, स्टाम्प वादो, उपभोक्ता फोरम वादो, श्रम मामलों, मध्यस्थम प्रकरणों, नगरपालिका टैक्स वसूली मामलों आदि को पक्षकारों की सहमति से लिया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत सुलह योग्य वाद, पब्लिक प्रिमिसेज एक्ट सम्बन्धी मामले उत्तराधिकार सम्बन्धी मामले, आयुध अधिनियम के उपयुक्त प्रकरण, बीमा सम्बन्धी वाद, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद, सेवा/वेतन संबंधी वाद, सेवानिवृत्ति परिलाभों से सम्बन्धित प्रकरण, किरायेदारी वाद, वन अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत चालान, ई-चालान, आर्बीट्रेशन के निष्पादन वाद, उत्तर प्रदेश एवं वाणिज्य अधिनियम के अन्तर्गत चालान, चलचित्र अधिनियम के अन्तर्गत, आबकारी अधिनियम सम्बन्धी वाद, गैम्बलिंग एक्ट के अन्तर्गत चालान, नगर निगम/नगर पालिका के अन्तर्गत चालान विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत चालान मेड़बन्दी एवं दाखिल खारिज वाद, मोबाइल फोन एवं केबल नेटवर्क सम्बन्धी प्रकरण, प्री-लिटिगेशन प्रकरण, मनरेगा प्रकरण, शिक्षा का अधिकार सम्बन्धी प्रकरण, राशन कार्ड, बी0पी0एल0कार्ड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र से सम्बन्धित प्रकरण एवं अन्य प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर तथा अर्थदण्ड अधिरोपित करके किया जायेगा।

उन्होंने समस्त वादकारियों से कहा कि आगामी नौ दिसम्बर को सम्बन्धित न्यायालय/ ट्रिब्यूनल में पंहुचकर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराकर उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करें।

*नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त-प्रद्युम्न उर्फ करिया पुत्र गिरधर नि0 ग्राम गौरा सिंहानापुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना कटराबाजार क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।

तथा उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गोण्डा में मिशन शक्ति अभियान के फेज 4 का शुभारंभ, मनकापुर विधायक ने कहा-सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है

गोण्डा- शनिवार को पूरे गोण्डा जनपद में महिला सशक्तीकरण को लेकर गजब का प्रदर्शन देखने को मिला। जनपद में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये विशाल रैली व भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबेडकर चौराहे के निकट स्थित वेंकटाचार्य क्लब में महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान के फेज - 4 का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के जरिए महिलाओं की सुरक्षा व उनको स्वावलंबन बनाने के बारे में जागरूक किया गया। मनकापुर के विधायक रमापति शास्त्री ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं महिला पुलिसकर्मी, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, महिला उद्यमी, महिला पंचायत सहायक व सैकड़ों की संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सबको संबोधित करते हुए मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। मिशन शक्ति के नाम से शुरू हुआ अभियान सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की थीम पर आगे बढ़ा है।

इस मौके पर मंडलायुक्त ने भी महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि लोग पितृ विसर्जन करके अपने पिता के ऋण से तो मुक्त हो सकते हैं परंतु कोई भी अपनी माता के ऋण से कभी भी मुक्त नहीं हो सकता है। हमारे जीवन में माता रूपी महिला का सबसे अधिक महत्व है। उन्होंने सभी पुरुषों से कहा कि सभी पुरुष संकल्प लें कि जैसे वह अपनी बहन, बेटी, बहू के साथ व्यवहार करते हैं वैसे ही वह दूसरों की बहन, बेटी और बहू के साथ भी व्यवहार करेंगे।

इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान हर साल पूरे उत्साह के साथ चलाया जाता है। यह अभियान महिलाओं को उनकी शक्ति का एहसास दिलाने के लिए है। महिलाओं का प्रभाव देश के बहुत बड़े क्षेत्र में है। इस अभियान को शहर ही नही बल्कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति की जो अलख लखनऊ से जगाई गई है उसे गोंडा के घर-घर तक पहुंचाना है।

लूट एवं वाहन चोरी के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज के कुशल निर्देशन पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा शातिर हिस्ट्रीशीटर लुटेरे/वाहन चोर को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर 22.08.2023 को बड़गांव पुल पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से अपाचे मोटरसाईकिल से ओवरटेक कर 3 मोबाइल फोन छीन लिए थे। इस मामले में अभियोग पंजीकृत हुआ था तथा दिनांक 28.08.2023 को वादी पवन कुमार पाठक एडवोकेट पुत्र श्रीराम नरायण पाठक निवासी नेवादा हाशिमपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के भांजे की मोटरसाईकिलब राजा मैरिज हॉल के पास से चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 नगर में मु0अ0स0 759/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था।

इन दोनों मुकदमे में हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त बाबर उर्फ मोनू पुत्र कलूटे उर्फ रियाज निवासी मोहल्ला इमामबाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा का नाम प्रकाश में आया था। जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1 देशी तमंचा 12 बोर व 01 कारतूस 12 बोर व 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की ।

गोण्डा एसपी के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन

गोण्डा- समाधान दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद गोण्डा के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए।

समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। जनपद के समस्त थानों से कुल-205 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें 20 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष राजस्व संबंधित प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया।इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गोंडा एसपी ने मिशन शक्ति अभियान फेज 4 का किया शुभारंभ

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा मिशन शक्ति फेज 4.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्रा, डीआईजी देवीपाटन ए0पी0 सिंह व जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक ने मिशन-शक्ति-अभियान-फेज 4.0 के तहत बालिकाओं/महिलाओं को सशक्त व जागरूक बनाने, विभिन्न महिला संबंधी हेल्प लाइन नंबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पिंक/महिला स्कूटी रैली को शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर वेंकटाचार्य क्लब तक रवाना किया। इसके बाद समस्त अधिकारियों द्वारा एन0आई0सी0 मीटिंग हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव प्रसारण को सुना।

जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव प्रसारण को सुना। विधायक रमापति शास्त्री, आयुक्त देवीपाटन मंडल, डी0आई0जी0 देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी व एस0पी0 गोण्डा द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्कूली बच्चो व एन0जी0ओ0 कर्मचारियों संग वेक्टाचार्य क्लब में बच्चों द्वारा ताइक्वांडो की प्रस्तुति को देखा गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों में अशिक्षा सबसे बड़ा कारण है इसलिए हमें अपनी बहन बेटियों को हरहाल में शिक्षित करना आवश्यक है ताकि वो किसी भी कार्य को करने में सक्षम हो सके। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता है फिर भी इन्हे और स्वावलम्बी बनाने हेतु इनमें नेतृत्व की भावना जागृत किया जाना अति आवश्यक है यदि बेटियों में नेतृत्व की भावना जागृत हो गयी तो वह शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत व स्वावलम्बी बन सकेगी।

इसके साथ ही ये भी बताया कि हमें बेटियों में किसी भी तरह का भेदभाव नही करना चाहिए उन्हे भी लड़को की तरह शिक्षा-दीक्षा देकर स्वावलम्बी बनाना चाहिए। पिंक स्कूटी दस्ता जो क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कन्याओं, बालिकाओं/महिलाओ को जागरूक करेगी। यह दस्ता महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्ति अभियान से जनपद गोंडा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहां की मिशन शक्ति के उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु थानों पर नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण मौके पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं की समस्यों को सुन कर निस्तारण करेंगें। थानों पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन कर विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया गया।

इसी क्रम में आज थाना कौड़िया की महिला हेल्प डेस्क में तैनात हेड का0 राकेश यादव व म0आ0 अर्जना देवी द्वारा पति-पत्नी के आपसी झगड़े को समझा-बुझा कर एक साथ रहने को राजी कराया गया। पति-पत्नी द्वारा एक दूसरे का मुहं मीठा कराया गया तथा पत्नी खुशी-खुशी अपने पति के साथ ससुराल चली गयी।

*मंडलायुक्त ने दिए कर्मचारी के खिलाफ़ जांच के निर्देश, मुख्य राजस्व अधिकारी करेंगे जांच*

गोण्डा- कलेक्ट्रेट गोण्डा में कार्यरत आशुलिपिक राम आशीष यादव के खिलाफ कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत आचरण किये जाने को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आशुलिपिक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

जांच अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद संबंधित कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कोई भी आचरण ना करें यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

श्रीरामलीला में परशुराम-लक्ष्मण संवाद की लीला का जोरदार मंचन किया गया

करनैलगंज(गोंडा)। नगर के गुड़ाही बाजार में चल रही श्रीरामलीला में परशुराम-लक्ष्मण संवाद की लीला का जोरदार मंचन किया गया। लीला में दिखाया गया कि महिंद्रा चल पर्वत पर भगवान परशुराम तपस्या में लीन रहते हैं इधर मिथिलापुरी में भगवान श्रीराम धनुष को भंग कर देते हैं। धनुष भंग होते ही भगवान परशुराम का ध्यान भंग हो जाता है और उन्हें ज्ञात हो जाता हैं कि भगवान शिव का धनुष किसी ने खंडित किया है। इस क्रोध में भगवान परशुराम मिथिला में आते हैं। भगवान परशुराम को देखते ही सभी राजा भगवान परशुराम को प्रणाम करते हैं अधिक क्रोधित देख अंत में जनक प्रणाम करते हैं और सीता स्वयंवर के बारे में बताते हैं। श्रीराम और लक्ष्मण भी भगवान परशुराम का आशीर्वाद लेते हैं। जनक जी सीता को बुलाकर भगवान परशुराम का आशीर्वाद दिलाते हैं।

भगवान परशुराम सीता जी को अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान देते हैं। परंतु भगवान परशुराम का क्रोध शांत नहीं होता और वह कहते हैं कि जिस किसी ने भी इस धनुष को तोड़ा है वह सामने आए नहीं तो सारे राजाओं का मैं विनाश कर दूंगा या सुनकर सभी राजा भयभीत हो जाते हैं। भगवान परशुराम का क्रोध देखकर लक्ष्मण जी भी क्रोधित हो जाते हैं और दोनों में अधिक वार्तालाप होता है। परशुराम जी लक्ष्मण का वध करने के लिए कहते हैं यह सुनकर श्रीराम के बहुत अनुनय विनय करने पर भगवान परशुराम का क्रोधग्नि शांत होता है। परंतु भगवान परशुराम कहते हैं यदि आप वही नारायण है तो मुझे यह प्रत्यंचा चढ़ाकर दिखाइए। जिससे कि मुझे विश्वास हो कि आप ही नारायण हैं यह सुनकर श्री रामचंद्र जी धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा देते हैं और भगवान परशुराम जी श्रीराम जी को व लक्ष्मण को आशीर्वाद देकर अपने महिंद्रा चल पर्वत को प्रस्थान करते हैं। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मोहित पांडे, विश्वनाथ शाह, अंकित जायसवाल, अप्पू मोदनवाल, गौरव वैश्य, गोपीनाथ शाह, अभिनय शाह, कैलाश सोनी, अरमान पुरवार, कन्हैया लाल वर्मा, संतोष शाह, दीपक सोनी, आयुष सोनी, विशाल कौशल, सुमित वैश्य, अंकित वैश्य, बांके बिहारी वैश्य, रितेश सोनी, पीयूष मिश्रा, शिवनंदन वैश्य, संजय यज्ञसेनी, अभिषेक पुरवार, राजेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।