गाजा पर इजराइल के लगातार हमले से दहशत में इस्लामिक देश, सऊदी अरब ने बुलाई ओआईसी की बैठक
#organisation_of_islamic_cooperation_meeting_on_israel_bombing_gaza
इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। बीते शनिवार को इसराइल पर गाजा के चरमपंथी संगठन हमास ने हमला किया। इसके जवाब में इजराइल ने कार्रवाई शुरू की और अब इजराइल ने गाजा पट्टी के आधे हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तो गाजा को तबाह करने का प्रण ले लिया है। इजराइल की इस बढ़ती आक्रमकता को देखकर इस्लामिक देश दहशत में हैं। इस्लामिक राष्ट्र समूह ने इजराइल-गाजा के मसले पर आपात असाधारण बैठक का आह्वान किया है। इस्लामिक शिखर सम्मेलन के वर्तमान सत्र की अध्यक्षता करने वाले सऊदी अरब ने बुधवार को जेद्दा में होने वाली बैठक के लिए इस्लामिक राष्ट्र संगठन (ओआईसी) के सदस्य देशों को आमंत्रित किया है।
सऊदी अरब के निमंत्रण पर 18 अक्टूबर को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई गई है। ओआईसी के सचिवालय की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि अर्जेंट सत्र जेद्दा में आयोजित किया जाएगा। बयान में कहा गया, संगठन की कार्यकारी समिति गाजा और उसके परिवेश में बढ़ती सैन्य स्थिति के साथ-साथ नागरिकों के जीवन को खतरे में डालने वाली स्थितियों को संबोधित करने के लिए तत्काल एक ओपन-एंडेड असाधारण मीटिंग बुला रही है।' पाकिस्तान के केयरटेकर विदेश मंत्री ने यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद के साथ इजरायल के मुद्दे पर चर्चा की।
बता दें कि हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पर ताबड़तोड़ बम बरसाए। उसने ग़ाजा पट्टी की घेराबंदी की और अपनी सेना और भारी हथियारों को गाजा से सटी सीमा के पास तैनात किया और ज़मीनी हमले की कार्रवाई के लिए तैयारी की है।इजराइल ने शनिवार को गाजा के लोगों से कहा कि 24 घटों के भीतर वादी गाजा के ऊपर का हिस्सा छोड़कर दक्षिण की तरफ चले जाएं क्योंकि हमास के लड़ाकों को ख़त्म करने के लिए वो बड़ी कार्रवाई करने वाला है।
ओआईसी चार महाद्वीपों में फैले 57 देशों की सदस्यता के साथ संयुक्त राष्ट्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा संगठन है। यह ख़ुद को "मुस्लिम जगत की सामूहिक आवाज़" कहता है। ओआईसी की तत्काल बैठक का आह्वान उस दिन आया है, जब सऊदी अरब ने इजरायल के साथ संबंधों को संभावित रूप से सामान्य बनाने पर वार्ता निलंबित कर दी है।
Oct 15 2023, 20:07