तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर बीआरएस का घोषणापत्र, जानें केसीआर ने किए क्या-क्या वादे?
#telangana_election_2023_cm_kcr_release_brs_manifesto
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है।राज्य में 30 नवंबर को मतदान होने वाला है।इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।इस घोषणापत्र में अलग-अलग वर्गों को साधने का प्रयास किया गया है, जिसके तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले भत्ते को भी बढ़ाया जाएगा और लोगों को इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जाएगी। कुल मिलाकर बीआरएस के मैनिफेस्टो में जनता के लिए कई लोक-लुभावन वादे किए गए हैं।
घोषणा पत्र का एलान करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए भी कई वादे किये हैं।
-बीआरएस ने घोषणापत्र में सभी पात्र परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है।
-केसीआर ने कहा है उनकी पार्टी प्रति परिवार 10 लाख रुपये अनुदान वाली ‘दलित बंधु’ योजना जारी रखेगी।
-घोषणापत्र में कहा गया है कि पार्टी रायथु बंधु योजना के तहत मिलने वाली राशि को 10,000 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति वर्ष करेगी।
-बीआरएस प्रमुख ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि तेलंगाना में 93 लाख बीपीएल परिवारों को केसीआर बीमा योजना में 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा।
-वहीं सामाजिक पेंशन की राशि को बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। वर्तमान में यह राशि 2016 रुपये है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 500 रुपये किया जाएगा।
-महिलाओं को खासकर बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं और जरूरतमंद महिलाओं को 3 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिसे सौभाग्य लक्ष्मी का नाम दिया गया है।
- बीआरएस घोषणापत्र के मुताबिक, दिव्यांगों को 4000 रुपये से बढ़ाकर 6 हजार रुपये दिए जाएंगे और हर साल इसमें 300 रुपये की वृद्धि की जाएगी, जिसे 6 हजार तक ले जाया जाएगा।
- रेसिडेंशियल स्कीम के तहत अगली जाति या उच्च जाति के लोगों के लिए 119 गुरुकुल बनाए जाएंगे। वहीं 46000 सशक्त महिलाओं के ग्रुप के लिए फेज्ड मैनर में मकान बनाए जाएंगे। वहीं अनाथ बच्चों के लिए ऑरफैन कॉलोनी के नाम से भी कार्यक्रम चलाया जाएगा।
- घोषणापत्र में कहा गया है कि हैदराबाद में 1 लाख 2BHK घर बनाए जाएंगे और जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उनकी पहचान करके उन्हें गृह लक्ष्मी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा पार्टी ने राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए 119 आवासीय विद्यालय बनाने का वादा भी किया है।
Oct 15 2023, 19:22