इजरायल की एयर स्ट्राइक में हमास का शीर्ष कमांडर बिलाल अल-केदरा ढेर, इजरायली डिफेंस फोर्स का दावा
#big_success_for_israeli_army_attack_mastermind_al_qadi_killed
इजराइल और हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर से ही युद्ध जारी है। हमास के हमले के बाद से इजरायल लगातार उसको मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।इस बीच खबर आ रही है कि इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में हमास का टॉप कमांडर ढेर हो गया है। इज़रायली वायु सेना (आईएएफ) ने एक बयान में कहा कि इज़रायल में किबुत्ज़ निरिम नरसंहार के लिए ज़िम्मेदार हमास का एक शीर्ष कमांडर बिलाल अल केदरा आज इज़राइली हवाई हमले में मारा गया।अल-केदरा को मारने का दावा करते हुए डिफेंस फोर्स ने एक वीडियो भी शेयर किया है।
आईएएफ ने अपने बयान में कहा है कि हमले में अल-केदरा के साथ ही हमास और इस्लामिक जिहाद के अन्य आतंकवादी भी मारे गए हैं। इजरायली एयरफोर्स ने हमले का वीडियो भी एक्स पर जारी किया है। इजरायली सेना ने हमास के ऑपरेशनल कमांड सेंटर और सैन्य परिसरों को निशाना बनाते हुए ज़ायतुन, खान यूनिस और पश्चिमी जबालिया में 100 से अधिक सैन्य ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए। इन हवाई हमलों ने कई टैंक रोधी मिसाइल लॉन्च पैड और अवलोकन चौकियों को भी नष्ट कर दिया गया है।
इजरायल की खुफिया एजेंसी ने गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर खान यूनिस में बिलाल अल केदरा के स्थान का पता लगाया था। इसके बाद अब उसे एयर स्ट्राइक में मार गिराया है। बता दें कि अल केदरा नुखबा बल का कमांडर था, जो हमास की इज़्ज़ अद-दीन अल-क़सम ब्रिगेड की विशेष बल इकाई के तहत एक नौसैनिक कमांडो इकाई थी।
इधर, इजरायली सेना ने घोषणा की है कि उसने फिलिस्तीन में में गाजा पट्टी पर एक समन्वित हमले की तैयारी की है, जिसमें हवाई, जमीनी और और नौसेना बल शामिल होंगे। सेना की ओर से जारी ताजा बयान में कहा गया है कि वह आक्रामक योजना की तैयारी कर रहा है। इजराइल कथित तौर पर गाजा शहर पर कब्जा करने के लिए 10,000 सैनिक भेजने की योजना बना रहा है। इजराइल रक्षा बल ने कहा कि हमास ने दुनिया को बार-बार दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं। अब आईडीएफ और भी अधिक ताकत के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार है। दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।
Oct 15 2023, 18:45