पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे “जय श्री राम” के नारे से भड़के उदयनिधि स्टालिन, भारतीय फैन्स की लगा दी क्लास
#udhayanidhi_stalin_attacks_on_indian_fans_after_they_chants_jai_shri_ram
भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप मैच के दौरान शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। ये नारे उस वक्त लगाए गए, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मुहम्मद रिज़वान 49 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे। इसी दौरान भीड़ ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है। वीडियो के सामने आने के बाद तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन भड़क गए हैं। उदयनिधि ने इसे नीच हरकत बताया है और इसे लेकर ट्वीट भी किया है।
तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में लोग जय श्री राम के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। उदयनिधि स्टालिन ने वीडियो शेयर कर पोस्ट लिखी।उदयनिधि स्टालिन ने लिखा, भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और एक निम्न स्तर का है। खेलों को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति होनी चाहिए, जिससे सच्चे भाईचारे को बढ़ावा मिले। घृणा फैलाने के लिए इसका एक उपकरण के रूप में उपयोग करना निंदनीय है।
बता दें कल के मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में ऑल आउट हो गई थी। बाबर की टीम ने इंडिया को 191 रन का टार्गेट दिया था। टीम इंडिया से सिराज ने पहला विकेट अब्दुल्ला शफीक का लिया। दूसरा विकेट हार्दिक पंड्या ने इमाम-उल-हक का लिया। इसके बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कैप्टन बाबर आजम के साथ मिलकर पारी का जिम्मा संभाला। हालांकि मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर, मोहम्मद रिजवान और इमाम-उल-हक के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही। ओपनर शुभमन गिल चार चौके लगाकर 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। विराट कोहली ने भी 16 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 86 रन की पारी खेली। रोहित ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। अय्यर और केएल राहुल ने टीम को जीत तक पहुंचाया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये इंडिया की लगातारी तीसरी जीत है।
बता दें कि उदयनिधि हाल के दिनों में अपने बयानों को लेकर सिर्खियों में हैं। इससे पहले हाल ही में उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसपर काफी बवाल भी मचा था। दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने भारतीय मुक्ति संग्राम में आरएसएस का योगदान शीर्षक से व्यंग्यचित्रों वाली एक पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे थे। यहां उदयनिधि स्टालिन ने अपने संबोधन में कहा था, इस सम्मेलन का शीर्षक बहुत अच्छा है। आपने 'सनातन विरोधी सम्मेलन' के बजाय 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' का आयोजन किया है। इसके लिए मेरी बधाई। हमें कुछ चीज़ों को ख़त्म करना होगा।हम उसका विरोध नहीं कर सकते। हमें मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना वायरस इत्यादि का विरोध नहीं करना चाहिए।
Oct 15 2023, 15:44